Breaking News in Primes

प्रयागराज: क्राइम मीटिंग में शातिर अपराधियों के खिलाफ दिए गए थाना प्रभारियों को सख्त कार्रवाई करने के लिए निर्देश

0 5

News By-नितिन केसरवानी

पुलिस आयुक्त प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार व अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था डॉ0 अजय पाल शर्मा रविवार को रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित त्रिवेणी सभागार में आयोजित क्राइम मीटिंग में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी, समस्त थाना प्रभारियों के साथ त्योहारों/पर्वों, कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, लम्बित विवेचनाओं, तथा यातायात प्रबन्धन आदि की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए

चैन स्नैचर्स के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट व हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्यवाही की जाए

सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि चैन स्नैचिंग से सम्बन्धित घटनाओं पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए चैन स्नैचर्स का सत्यापन करें तथा पिछले 10 वर्षों में हुई चैन स्नैचिंग से सम्बन्धित घटनाओं के अभियुक्तों की सूची तैयार की जाए।

महिला संबंधी अपराधों पर तत्काल कार्रवाई, पीड़िता की शिकायतों को प्राथमिकता पर लेकर संवेदनशील व्यवहार किया जाये और तत्काल कार्यवाही करें तथा अपराध नियंत्रण को प्राथमिकता देते हुए सभी थानों को क्षेत्र में लगातार गश्त और चेकिंग बढ़ाने के निर्देश दिये गये।

हिस्ट्रीशीटर (HS) अपराधियों की सूची अपडेट कर नियमित सत्यापन एवं निगरानी सुनिश्चित की जाये तथा वाहन स्टंटबाजी, छेड़खानी जैसी घटनाओं पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

सभी थाना प्रभारी दीपावली त्योहार के दृष्टिगत अपने अपने क्षेत्रों में निरन्तर भ्रमणशील रहकर भीड़-भाड़ वाले स्थानों/बाजारों में सतर्क दृष्टि रखते हुये पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाना सुनिश्चित् करें ।

लंबित विवेचनाओं का त्वरित निस्तारण, समयबद्ध रिपोर्टिंग एवं गुणवत्तापूर्ण विवेचना सुनिश्चित करें व जनता की शिकायतों का त्वरित निस्तारण, हेल्पलाइन और सोशल मीडिया से प्राप्त सूचनाओं को गंभीरता लेते हुये प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये ।

साम्प्रदायिक प्रकरणों/लव जिहाद/गोतस्करी/ लूट/हत्या एवं अन्य जघन्य अपराधों पर विस्तृत चर्चा की गयी एवं कमिश्नरेट के समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।

आई0जी0आर0एस0 तथा जनसुनवाई से सम्बन्धित प्रार्थनापत्रों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया ।

कमिश्नरेट प्रयागराज के नगर व देहात क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु चौराहों पर सतर्क ड्यूटी, नियमित रुप से चेकिंग लगाकर अवैध व डग्गामार वाहनों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!