News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी में आस्था के नाम पर एक बार फिर इंसानियत शर्मसार हुई है। यहां एक तांत्रिक ने झाड़-फूंक के बहाने इलाज कराने आई महिला को अपनी हवस का शिकार बना डाला। आरोप है कि तांत्रिक ने महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया और फिर उसके अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर बार-बार ब्लैकमेल करता रहा। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई है।
मामला महेवाघाट थाना क्षेत्र का है। पीड़िता का कहना है कि उसका बेटा लंबे समय से बीमार चल रहा था। पड़ोसियों के कहने पर वह इलाज के लिए तांत्रिक धीरेंद्र के पास गई। महिला के मुताबिक तांत्रिक को उसने अपने ननिहाल बुलाया, जहां उसने झाड़-फूंक के नाम पर शराब, नींबू और कुछ सामान मंगवाया।
कुछ देर बाद तांत्रिक ने महिला को एक गिलास पानी पीने के लिए दिया। जैसे ही महिला ने पानी पिया, वह बेहोश होकर गिर पड़ी। होश आने पर उसने खुद को अस्त-व्यस्त हालत में पाया। आरोप है कि तांत्रिक ने उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील फोटो व वीडियो बना लिए।
पीड़िता ने बताया कि तांत्रिक उसे फोटो वायरल करने की धमकी देकर बार-बार शोषण करता रहा। जब महिला ने सारी बात अपने पति को बताई, तो दोनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत दी।
एसपी राजेश कुमार ने तुरंत संज्ञान लेते हुए महेवाघाट पुलिस को मुकदमा दर्ज कर जांच के निर्देश दिए हैं।
BYTE राजेश कुमार पुलिस अधीक्षक