भाजपा ने घोषित किए मंडल अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं में उत्साह
राजू पटेल कसरावद(खरगोन)
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय भोपाल से जारी पत्र के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक हेमंत खंडेलवाल ने खरगोन जिले के तीन मंडलों के नए अध्यक्षों की घोषणा की है। जारी आदेश के मुताबिक कसरावद पश्चिम मंडल से मनीष पाटीदार, कसरावद दक्षिण मंडल से पवन राठौर को मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी।प्रदेश महामंत्री एवं कार्यालय प्रभारी भगवानदास सबनानी द्वारा हस्ताक्षरित आदेश में कहा गया है कि नवमनोनीत मंडल अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में संगठन को सशक्त बनाने और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सक्रियता से कार्य करें। इन नियुक्तियों के बाद क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं में हर्ष और उत्साह का माहौल है। कार्यकर्ताओं ने नवमनोनीत अध्यक्षों को बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में संगठन को नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी।