Breaking News in Primes

परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

0 9

News By-नितिन केसरवानी

प्रयागराज: मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती हर्षिका सिंह के निर्देशन में आज विकास भवन सभागार प्रयागराज में बेसिक शिक्षा विभाग के समेकित शिक्षा के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण वितरित किए गए।जनपद प्रयागराज में बेसिक शिक्षा समेकित शिक्षा के अंतर्गत पीएम विद्यालयों में अध्यनरत एवं समग्र शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों को 271 होम बेस्ड किट 140 ब्रेल किट 160 लोविजन किट का वितरण किया गयाl l

कार्यक्रम का शुभारंभ जिला विकास अधिकारी श्री जी.पी. कुशवाहा द्वारा किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि दिव्यांग बच्चे समाज की अमूल्य पूंजी हैं, जिन्हें सशक्त बनाकर ही समावेशी शिक्षा का उद्देश्य पूर्ण किया जा सकता है।

इस अवसर पर उपकरण प्राप्त कर दिव्यांग बच्चों एवं उनके अभिभावकों के चेहरों पर प्रसन्नता की झलक स्पष्ट दिखाई दी।

कार्यक्रम का आयोजन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री देवब्रत सिंह के मार्गदर्शन एवं जिला समन्वयक (समेकित शिक्षा) श्री विकास पांडे के सफल संयोजन में किया गया।
इस अवसर पर श्री मुकेश सैनी (Solars Arc) की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने दिव्यांग बच्चों के सहयोग और सशक्तिकरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न विकासखंडों से आए स्पेशल एजुकेटर्स, शिक्षकगण एवं शिक्षा विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
यह आयोजन दिव्यांग बच्चों को मुख्यधारा की शिक्षा से जोड़ने की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल सिद्ध हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!