बालाजी फार्म और वी.बी. मार्केटिंग रियल्टी पर फर्जी बिक्री का आरोप, मनोहर प्रॉपर्टी कर रही अवैध डिवेलपमेंट
तरुण कुमार दुबे
9770545260
भोपाल । राजधानी भोपाल में जमीन के खेल फिर शुरू हो गए हैं। कल्याणपुर गांव में कृषि भूमि पर अवैध तरीके से कमर्शियल प्लाटिंग और फार्महाउस बनाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बालाजी फार्म के नाम से यह फर्जी परियोजना तैयार की जा रही है, जिसे वी.बी. मार्केटिंग रियल्टी खुलेआम बाजार में बेच रही है। वहीं मनोहर प्रॉपर्टी एंड फार्म नाम की कंपनी डेवलपमेंट के नाम पर अवैध निर्माण करा रही है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, बिना टी एंड सी पी (टाउन एंड कंट्री प्लानिंग) और रेरा की अनुमति के यह पूरा काम चल रहा है। ब्रोशर और विज्ञापनों में इसे “सर्वसुविधायुक्त फार्म प्रोजेक्ट” बताकर भोली-भाली जनता को झांसा दिया जा रहा है। कई लोग अपने जीवनभर की जमा पूंजी इस फर्जी परियोजना में लगाने की तैयारी में हैं।
बड़े नामों की संलिप्तता का आरोप
मामले में तीन प्रमुख लोगों की भूमिका बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार, इसमें एक कांग्रेसी नेता पुरुषोत्तम सिंह और आर.के. बिल्डर का नाम भी सामने आ रहा है। आरोप है कि इन लोगों ने कृषि भूमि पर प्लाटिंग कराकर और झूठे वादों से ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए मिलकर पूरा नेटवर्क बना लिया है।स्थानीय निवासियों और जागरूक नागरिकों का कहना है कि राजस्व और नगर प्रशासन को इस अवैध गतिविधि की जानकारी होने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। क्षेत्र में बड़े पैमाने पर ज़मीन काटकर सड़कें और फार्महाउस बनाए जा रहे हैं।
लोगों ने आशंका जताई है कि अगर प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो “बालाजी फार्म” और “वी.बी. मार्केटिंग रियल्टी” भोपाल की जनता की मेहनत की कमाई पर डाका डाल देंगे।
नियमों की खुली अवहेलना
राजस्व नियमों के मुताबिक, कृषि भूमि पर किसी भी प्रकार की कमर्शियल प्लाटिंग या कॉलोनी विकसित करने से पहले टी एंड सी पी से अनुमति आवश्यक होती है। साथ ही रेरा एक्ट के तहत प्रोजेक्ट का पंजीकरण अनिवार्य है। लेकिन इन दोनों नियमों को नज़रअंदाज़ करते हुए यह पूरा प्रोजेक्ट धड़ल्ले से चल रहा है। लोगों ने मांगी जांच और बुलडोजर कार्रवाई की मांग की क्षेत्र के नागरिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भोपाल जिला प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की तत्काल जांच कराई जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। लोगों का कहना है कि इस तरह की अवैध प्लाटिंग पर “बुलडोजर कार्रवाई” ही एकमात्र समाधान है, ताकि भोपाल में जमीन माफियाओं पर लगाम लग सके ।
क्या कहना है ।
बैठक में व्यस्त होने के कारण बातचीत नहीं हो पाई, कॉल नहीं उठाया गया ।
रवीश श्रीवास्तव अनुविभागीय अधिकारी हुजूर भोपाल