Breaking News in Primes

भरवारी रामलीला में धनुष यज्ञ का मनमोहक मंचन…प्रभु श्री राम ने तोड़ा शिव धनुष, सीता ने पहनाई वरमाल

0 6

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

भरवारी/कौशाम्बी : श्री रामलीला कमेटी पुरानी बाजार हनुमान निकेतन प्रांगण में मंचन में हुआ धनुष यज्ञ और सीता विवाह का मनमोहक मंचन रामलीला चल रही है। शाम होते ही दर्शक रामलीला देखने के लिए घरों से निकल पड़ते हैं। रामलीला के कारण इस समय देर रात तक कस्बों में चहल पहल रहती है। भरवारी मे श्री रामलीला कमेटी पुरानी बाजार के तत्वाधान में आयोजित रामलीला मंचन में रविवार को रामलीला कमेटी की ओर से धनुष यज्ञ का मनमोहक मंचन किया गया जिसमें प्रभू श्रीराम ने भगवान शिव के धनुष को तोड़ा तो जय श्रीराम के नारे से पूरा रामलीला परिसर गूंज उठा।नंदिनी सीता ने प्रभू श्रीराम को वरमाला पहनाई। इस दृश्य के साथ ही कलाकारों ने धनुष यज्ञ, सीता स्वयंवर व सीता राम विवाह का भी शानदार मंचन किया। लीला के मंचन में दिखाया गया कि एक बार राजा जनक के राज्य में काफी दिन से बरसात नहीं हुई। चारों तरफ हाहाकार मचा था। राजा जनक को पता चला कि प्रजा दुखी है तो उन्होंने ब्राह्मणों मंत्रणा की। राजा ने ब्राह्मणों की आज्ञा मानकर सोने का हल चलाया। हल घड़े से टकराने पर सुंदर कन्या निकली।


काफी समय से जनक के घर में भगवान शिव का पुराना धनुष रखा था। किसी कारण से सीता ने उस धनुष को अन्यत्र रख दिया। इसकी जानकारी होने पर जनक ने राज्य में सीता स्वयंवर का आयोजन किया। तय किया कि जो इस धनुष को तोड़ेगा उसी से सीता का विवाह होगा। राज्य के बड़े-बड़े राजाओं को निमंत्रण दिया गया। लंकापति रावण भी स्वयंवर में पहुंचे। सभी राजाओं ने धनुष तोड़ने की कोशिश की लेकिन किसी से धनुष हिला तक नहीं। विश्वामित्र ने अपने शिष्य राम को शिव के धनुष को तोड़ने का आदेश दिया। भगवान राम ने धनुष को तोड़ दिया।


धनुष टूटने के बाद तालियों की गड़गड़ाहट के बीच सीता ने प्रभु श्री राम के गले में वरमाला डाल दी। वरमाला डालते ही ‘सियाराम’ के जय घोष से वातावरण गूंजायमान हो उठा। इस मनमोहक दृश्य को देखकर सभी दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।
देर रात तक चले इस दिलचस्प प्रस्तुति का बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने खूब आनंद लिया। पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच यह प्रसंग शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। इस मौके पर श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जीतू केसरवानी, संतोष सोनी, उपांशु केसरवानी, सुभाष गुप्ता, गोपाल केसरवानी,शंकर लाल, सुधीर कुमार, अमित ,अतिन श्री कृष्णा केसरवानी, वीरेंद्र, नीरज कौशल, अशोक केसरवानी, अखिलेश कौशल, करूणेश त्रिपाठी , धीरज चौरसिया,आदि लोग मौजूद रहे।आदि तमाम रामलीला कमेटी लोगो के साथ हजारों दर्शक मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!