जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक सम्पन्न, निषादराज पार्क के टेण्डर को निश्चित समयान्तर्गत कराये जाने के निर्देश
News By-नितिन केसरवानी
बैठक में मा0 जनप्रतिनिधिगणों के राज्य योजना व सहभागिता योजना के अन्तर्गत प्राप्त प्रस्तावों पर अनुमोदन प्रदान किया गया
प्रयागराज : जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को कैंप कार्यालय में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक आहूत की गयी। आहूत बैठक में मा0 जनप्रतिनिधिगण द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य योजना व सहभागिता योजना के अन्तर्गत प्राप्त प्रस्तावों पर अनुमोदन प्रदान करते हुए भू-अभिलेख सम्बन्धित प्रपत्र हेतु समस्त उप जिलाधिकारी को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही निषादराज पार्क के टेण्डर को निश्चित समयान्तर्गत कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। भारद्वाज आश्रम कॉरीडोर के अन्तर्गत अतिक्रमण व सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस चौकी स्थापित किये जाने का प्रस्ताव अनुमोदित करते हुए पत्र प्रेषित कराये जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये है। बेड एण्ड ब्रेकफास्ट व होमस्टे के अंतर्गत प्राप्त प्रस्तावों को अग्निशमन विभाग, पुलिस व नगर निगम द्वारा परीक्षण कर आवेदकों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए निस्तारित किये जाने के निर्देश दिये गये। परिषद द्वारा जनपद में पर्यटन विकास हेतु हेरिटेज, धार्मिक सर्किट तैयार किये जाने व पर्यटन स्थलों पर साइनेज स्थापित करते हुए हेरिटेज वॉक का आयोजन कराये जाने के निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर परिषद के मा0 सदस्य आर.पी. सिंह बघेल, सी.एफ.ओ.- सी.एन. शर्मा, ए.सी.पी. प्रयागराज श्री राजीव कुमार यादव, सहायक आयुक्त- श्री हैदर रजा, जिला क्रीडा अधिकारी-श्री देवी प्रसाद, पाण्डुलिपि अधिकारी, क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी आदि उपस्थित रहे।