*स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस में उत्कृष्ट कार्य पर सम्मानित हुए श्री धनवारिया*
खंडवा। स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस में उत्कृष्ट कार्य पर अभिकर्ता विनित धनवारिया को उत्कृष्ट कार्य पर सम्मानित किया गया। यह जानकारी देते हुए सीनियर बीमा एडवाइजर निर्मल मंगवानी ने बताया कि आयोजन एरिया मैनेजर सचिन तिवारी एवं स्टार ट्रेनर दीपक मौधे के विशेष आतिथ्य में आयोजित हुआ। इस मौके पर अभिकर्ता विनीत धनवारिया को 7 दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस में सहभागिता से लौटने पर शाखा प्रबंधक एवं सभी अभिकर्ता साथियों द्वारा सम्मानित किया गया। एरिया मैनेजर सचिन तिवारी ने कहा कि यह उपलब्धि खंडवा शाखा को गौरांवित महसूस कराती है, उन्होंने कहा कि जीवन में सच्ची निष्ठा लगन से कठोर परिश्रम करें तो हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। वही शाखा प्रबंधक संजय गुप्ता ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि धनवारिया 12 वर्षों में शाखा के प्रथम अभिकर्त्ता है जिन्होंने विदेश बैंकॉक टूर क्वालीफाय किया है। अन्य अभिकर्ताओं से भी आव्हान किया कि वह भी प्रयास करें ताकि हमारी शाखा और शहर का नाम रोशन हो। वही धनवारिया ने कहा कि यह उपलब्धि को अपने पूर्वजों का आशीर्वाद और सभी अभिकर्ता साथियों का साथ और आप सभी कस्टमर, मित्रों केय सहयोग से ही संभव हो पाया है। कार्यक्रम में द्रर्गभान तिवारी, महेश पटेल, निर्मल मंगवानी, दुबे जी, मनोज मालाकर, विरसिंह, संजय चतुर्वेदी, देवराम पटेल, मुकेश गावसिंधे, सुरेश प्यासे, अन्य साथी सम्मिलित थे।