*झिरन्या। खरगोन*
*संवाददाता दिलीप बामनिया*
*किसानों की मांग: झिरन्या ब्लॉक को सुखा घोषित करने का आव्हान*
खरगोन जिले के झिरन्या तहसील में किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी प्रमुख मांगों में सुखा घोषित करना,फसलों का उचित मूल्य दिया जाए और बिजली की आपूर्ति में सुधार किया जाए।
*मुख्य मांगें:*
– *सुखा घोषित करना*: किसानों का कहना है कि सूखे की स्थिति को देखते हुए उन्हें सुखा घोषित किया जाए, जिससे उन्हें सही मूवायजा दे।
– *फसलों का उचित मूल्य*: किसान अपनी फसलों का उचित मूल्य चाहते हैं। उनका कहना है कि वर्तमान में उन्हें अपनी फसलों के लिए पर्याप्त मूल्य नहीं मिल रहा है।
*बिजली की आपूर्ति*:
किसानों को दिन में 12 घंटे बिजली दिन में ही दी जाए, जिससे वे अपनी फसलों की सिंचाई कर सकें तथा रात में जो बिजली दी जाती है वे सिर्फ उजाले के हिसाब से दी जाए।
*किसानों ने उग्रह आंदोलन*
किसान ने मजबूरी में आंदोलन करने को मजबूर हो गया है जिसको लेकर 15 अक्टूबर 2025 वार बुधवार के दिन किसान ट्रेक्टर रैली के माध्यम से कृषि उपज मंडी प्रांगण झिरन्या से मे पहुंचगे वहा से रैली के रूप सेवालाल चौराहा पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा
*बीजेपी कांग्रेस सांसंद विधायक के खिलाफ रोष*
विगत झिरन्या तहसील और भीकनगांव विधानसभा से सौतेला बेटे जिसे व्यवहार किया जा रहा है जिसमे विगत 15- 20 वर्षो से किसानो को मुआवजा राहत राशि के नाम पर एक रूपया भी नहीं मिल रहा है जिसमे किसानों ने जनप्रतिनिधियो के खिलाफ फूटा गुस्सा और सांसद विधयाक का पूतला दहन भी किया जाएगा और हमारी मागे पुरी नहीं होती तो अनिचितकालिन धरना प्रदर्शन किया जाएगा
*झिरन्या। संवाददाता दिलीप बामनिया की रिपोर्ट*