Breaking News in Primes

माफिया अतीक अहमद के बेटे की सुरक्षा में बड़ी चूक, मामले में इंस्पेक्टर अशोक कुमार को सस्पेंड, इंस्पेक्टर पर विभागीय कार्यवाही, जांच के आदेश

0 35

News By-नितिन केसरवानी

प्रयागराज: अतीक अहमद के बेटे अली अहमद को प्रयागराज से झांसी जेल शिफ्ट करने के दौरान सुरक्षा में चूक को लेकर बड़ी कार्रवाई हुई है। मामले में इंस्पेक्टर अशोक कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू करा दी गई है।*

अली ने अपनी जान को खतरा बताया था। कहा- ये मेरा अल्लाह जानता है कि यहां सुरक्षित रहेंगे कि नहीं? मुख्यमंत्रीजी से यही कहना है कि जो होना था, वो हो गया। लेकिन सरकार के नाम पर कुछ लोग मुझे अन्यथा परेशान कर रहे हैं, उनसे हमें बचा लीजिए मुझे बेवजह सताया जा रहा है

मुझे रास्ते में पानी पीने तक नहीं दिया गया।

दरअसल, नैनी जेल से झांसी ले जाते समय अली ने मीडिया के सामने बयानबाजी की थी, जिसे सुरक्षा में गंभीर चूक माना गया था। यही वजह रही कि ट्रांसफर के दौरान सुरक्षा टीम को लीड कर रहे इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की गई। अब सुरक्षा में शामिल अन्य पुलिसकर्मियों के बयान भी दर्ज किए जाएंगे।

दरअसल, जेल से ट्रांसफर के दौरान अली अहमद ने मीडिया के सामने रुककर कहा था, मेरा अल्लाह जानता है कि मैं यहां सुरक्षित रहूंगा या नहीं। मुख्यमंत्री जी से गुजारिश है कि मुझे बेवजह न सताया जाए। अली की यह बयानबाजी सुरक्षा व्यवस्था में चूक मानी गई, क्योंकि ट्रांजिट के दौरान किसी भी बंदी को मीडिया से बातचीत की अनुमति नहीं होती। लेकिन अली की जेल शिफ्ट करते समय पुलिसकर्मियों ने न केवल मीडिया को पास आने दिया, बल्कि अली को बोलने का मौका भी दे दिया, जिससे पूरा मामला विवादों में आ गया।

सूत्रों के अनुसार, अब एस्कॉर्ट टीम में शामिल अन्य पुलिसकर्मियों के बयान भी दर्ज किए जाएंगे। जांच में यह पता लगाया जाएगा कि सुरक्षा व्यवस्था में यह चूक कैसे हुई और मीडिया को मौके पर पहुंचने की जानकारी किसने दी। मामला यहीं नहीं थमा। अली के झांसी जेल पहुंचने के बाद जेल परिसर के अंदर का एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें अली की फुटेज मोबाइल कैमरे से रिकॉर्ड की गई बताई जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!