News By- नितिन केसरवानी
एक महीने पहले बालिका ने अपने प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज से की थी शादी
प्रयागराज: जनपद के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के फुलवारी बाग माजरा गौसपुर कटहुला गांव निवासी रविता उम्र 20 वर्ष पुत्री किशन लाल 5 दिन पहले अपने पति के साथ झलवा का मेला देखने गई थी जहां से वह गायब हो गई थी आशंका जताई जा रही थी कि किसी के द्वारा बालिका का अपहरण कर लिया गया है लेकिन पुलिस बालिका को 5 दिनों तक खोज नहीं सकी। शनिवार को एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के गांजा गांव के पास ससुर खदेरी नदी में बालिका का क्षत विक्षत शव मिला है। चरवाहों ने नदी में बालिका का शव देखा तो मामले की सूचना गांव के लोगों को दी गई। बालिका का शव मिलने की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर सैकड़ो लोगों की भीड़ लग गई। एकत्रित लोगों द्वारा जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बालिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि मेला देखने गई बालिका को मेला से उठवाने के बाद बालिका की हत्या करके शव को नदी के पास ठिकाने लगाया गया था।
लोगों ने बताया कि पीपल गांव निवासी राकेश पुत्र छोटे लाल के साथ एक महीना पहले 7 सितम्बर को बालिका ने अपने प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज में शादी की थी। कोर्ट मैरिज शादी करने के बाद बालिका की मुसीबत बढ गई थी हालांकि कुछ भी हो बालिका का मेला से गायब होना और उसके बाद उसकी लाश मिलने से व्यवस्था पर तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं। यदि बालिका के मोबाइल की जाँच की जाए तो कब किससे बात होती थी यह तमाम सवाल बालिका के गायब होने के मामले में अहम सुराग साबित हो सकते हैं।