Breaking News in Primes

PCS/ACF/RFO (Pre)-2025 परीक्षा को लेकर कौशाम्बी में डीएम-एसपी का निरीक्षण, दोहरे सुरक्षा घेरों में परीक्षा केंद्र रहे सतर्क

0 7

News By- हिमांशु उपाध्याय/नितिन केसरवानी

कौशाम्बी: प्रतियोगी छात्रों के सपनों की सबसे बड़ी परीक्षा PCS/ACF/RFO (Pre)-2025 — शनिवार को जनपद कौशाम्बी में सुरक्षा, शुचिता और शांति के माहौल में संपन्न हुई। जनपद प्रशासन ने परीक्षा को नकलमुक्त और निष्पक्ष बनाने के लिए जमीन से लेकर नियंत्रण कक्ष तक हर स्तर पर तैयारी को परखा। मुख्यालय से जारी निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी मधुशूदन हुल्गी और पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने आज करारी इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र का स्थलीय निरीक्षण किया। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने परीक्षा शुरू होने से पहले ही केंद्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग, इनविजिलेटर ड्यूटी चार्ट, सील बंद प्रश्नपत्र बॉक्स और प्रवेश द्वारों की सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से परीक्षण किया।
डीएम ने केंद्र व्यवस्थापक से कहा कि यह सिर्फ परीक्षा नहीं, यह विश्वास की परीक्षा है। किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं होगी।
वहीं एसपी राजेश कुमार ने पुलिस बल को निर्देशित किया कि परीक्षा केंद्रों पर थ्री-लेयर सुरक्षा व्यवस्था लागू की जाए, बाहरी परिधि पर ट्रैफिक कंट्रोल, मध्य परिधि पर प्रवेश जांच और भीतरी परिधि में निगरानी गश्त। उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षा की शुचिता की रक्षा करना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है कि हर अभ्यर्थी को निष्पक्ष अवसर मिलना चाहिए।
*दूसरे छोर पर भी सतर्कता का पहरा*
इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी कौशाम्बी जनेश्वर प्रसाद पाण्डेय और उपजिलाधिकारी मंझनपुर एस.पी. वर्मा ने कृषक इंटर कॉलेज हिनौता परीक्षा केंद्र का संयुक्त निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सीसीटीवी कैमरों की लाइव फीड चेक की, कक्ष निरीक्षकों से संवाद किया और केंद्र प्रबंधक को सभी परीक्षा कक्षों में निगरानी टीमों की सक्रिय उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को परीक्षा परिसर के 200 मीटर दायरे में प्रवेश न दिया जाए और केंद्र के बाहर अनावश्यक भीड़ तत्काल हटाई जाए।
प्रशासन का फोकस
पारदर्शिता, अनुशासन
और नकलविहीन परीक्षा।
दोनों केंद्रों परअधिकारियों की उपस्थिति ने यह संदेश दिया कि कौशाम्बी प्रशासन शुचिता के किसी भी मानक पर समझौता करने को तैयार नहीं है। फायर ब्रिगेड, पुलिस मोबाइल टीम, और सेक्टर मजिस्ट्रेट सभी अपने निर्धारित प्वाइंट पर तैनात रहे। परीक्षा केंद्रों के बाहर शांतिपूर्ण माहौल और अनुशासन ने प्रशासन की तैयारी को सार्थक सिद्ध किया।
*जिलाधिकारी मधुशूदन हुल्गी ने कहा*
हर विद्यार्थी को निष्पक्ष माहौल देना प्रशासन की जिम्मेदारी है। परीक्षा की पवित्रता हमारे भरोसे की बुनियाद है।
*पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा*
कौशाम्बी में हर परीक्षा, हर अभ्यर्थी सुरक्षित है क्योंकि हम केवल व्यवस्था नहीं, विश्वास की रखवाली कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!