News By- हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
*बाइक से भागते हुए आरोपियों को मृतक विवाहिता के भांजे ने देखा*
*कौशाम्बी*: सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू कस्बे में बुधवार की शाम घर के भीतर मौजूद एक नव विवाहिता की गला रेत कर हत्या कर दी गई है हत्या के बाद उसके भांजे ने घर से तीन लोगों को भागते हुए देखा है जब भांजा रोने चिल्लाने लगा तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे हैं मामले की सूचना पुलिस को दे गई है उसके सास और ससुर खेत में मौजूद थे घटना की जानकारी मिलने के बाद सास ससुर भी मौके और पहुंचे हैं सूचना पाकर मौके पर पुलिस अधीक्षक अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी समेत भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई है घटना स्थल पर मौजूद लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है और मृतक नव विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है विवाहिता की हत्या की कहानी अभी तक अनसुलझी है बताया जाता है कि नव विवाहिता का पति दिलीप दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है।
जानकारी के मुताबिक सैनी कोतवाली क्षेत्र के बड़हरिया गांव की अंजली देवी उम्र 30 वर्ष की शादी 6 महीने पूर्व सिराथू कस्बे के वार्ड नंबर 11 काने गो का पुर निवासी दिलीप कुमार पटेल के साथ हुई थी बुधवार को अंजलि घर पर अकेली थी बताया जाता है कि उसके ससुर मोहन पटेल वा सास खेत में धान कटवा रहे थे भांजा का कहना है कि बाइक सवार तीन लोग घर पर पहुंचे और अंदर बैठे हुए थे कुछ देर बाद बाइक सवार तीनों लोग घर से निकल गए हैं अंजलि का भांजा आर्यन 7 वर्ष जब घर के अंदर जाकर देखा तो अंजलि खून से लथपथ पड़ी थी जिसे देखकर भांजा आर्यन चिल्लाया तो मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए भांजा आर्यन का कहना है कि वह स्कूल से आकर घर के बाहर खेल रहा था और जब अंदर देखा तो उसकी मामी अंजलि खून से लथपथ पड़ी थी घर के भीतर मौजूद अंजलि की हत्या करने वाले कौन है इस संबंध में पुलिस का कहना है कि प्रकरण में जांच हो रही है जो भी हत्यारा होगा उसकी गिरफ्तारी होगी कठोर कार्रवाई होगी पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।