News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: आज गांधी मेमोरियल इंटर कॉलेज दारानगर में संघ का शताब्दी वर्ष मनाया गया शताब्दी वर्ष के इस कार्यक्रम में अपने प्रतापगढ़ विभाग के विभाग प्रचारक आदरणीय श्रीमान ओमप्रकाश जी भाई साहब ने इस कार्यक्रम में संघ के 100 वर्ष के संगठनात्मक सामाजिक एवं राष्ट्रीय स्तर पर किए गए कामों की चर्चा किया तथा संघ समाज के लिए क्या-क्या करता है संघ ने समाज के लिए अब तक समाज संघ ने अब तक राष्ट्रीय एवं सामाजिक उन्नति के लिए क्या-क्या किया है उसे पर आपने प्रकाश डाला संघ के इस कार्यक्रम में अपने विभाग के कुटुंब प्रबोधन प्रमुख आदरणीय श्रीमान श्री योगी नाथ मिश्रा जी एवं अपने खंड के माननीय अखंड प्रचारक श्रीमान गौरव अपने खंड के खंड संचालक माननीय लाल बहादुर एवं अपने इस जिले के जिला बौद्धिक प्रमुख जगत नारायण तथा अपने क्षेत्र के अनेकों मातृशक्ति तथा स्वयंसेवक बंधुओ ने भाग लिया तथा अपने इस तारानगर में गलियों में पद संचलन का कार्यक्रम हुआ जिसमें लगभग 300 स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया।