Breaking News in Primes

सराय अकिल में भव्य कलश यात्रा, श्रद्धा और भक्ति से झूम उठा कस्बा, श्रीमद् भागवत कथा का विधिवत शुभारंभ

0 45

News By- नितिन केसरवानी

कौशांबी: नगर पंचायत सराय अकिल मंगलवार को भक्ति और श्रद्धा की अद्भुत छटा से जगमगा उठा। शिव शक्ति धाम मंदिर से निकली भव्य कलश यात्रा ने कस्बे को भक्तिमय रंगों से सराबोर कर दिया। यही नहीं, 7 से 13 अक्टूबर तक चलने वाले श्रीमद् भागवत कथा एवं ज्ञान यज्ञ महोत्सव का विधिवत शुभारंभ भी इस अवसर पर किया गया।

कथा व्यास पूज्य श्री धनंजय दास जी महाराज (श्री मलूक पीठ, वृंदावन) के सानिध्य में यात्रा का आरंभ हुआ। सिर पर कलश रखे महिलाएं और युवतियां बाजे-गाजे, ढोलक और डीजे की भक्तिमय धुनों पर नाचते-गाते पूरे कस्बे में भक्ति का रंग बिखेर रही थीं। यात्रा भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना के साथ शुरू होकर चन्द्रशेखर पार्क, रामलीला मैदान, चावल मंडी, सब्जी मंडी होते हुए पुनः मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई।

यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल रहे, जिनमें गोपाल जी केसरवानी, निखिल केसरवानी, अनिल केसरवानी, बबलू अग्रहरि, रामबाबू रस्तोगी, वैभव रस्तोगी, प्रतीक रस्तोगी, देव रस्तोगी, हिमांशु केसरवानी, बद्री विशाल त्रिपाठी, कालका सिंह, मयंक जायसवाल, अभय स्वर्णकार, शिवबाबू केसरवानी, रवींद्र जायसवाल, प्रकाश अग्रहरि, विष्णु प्रभाकर सिंह, सुंदरम केसरवानी, रत्नेश रस्तोगी, मुन्ना केसरवानी शामिल रहे।

थाना अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने पुलिस टीम के साथ सुरक्षा व्यवस्था संभालते हुए यात्रा को शांतिपूर्वक और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराया।

आयोजकों रेवती रमण रस्तोगी, रामबाबू रस्तोगी, विजय कुमार रस्तोगी, मनोज कुमार रस्तोगी, प्रदीप रस्तोगी और दिलीप रस्तोगी ने बताया कि यह आयोजन सिर्फ धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि सामाजिक एकता, नैतिकता और पर्यावरण जागरूकता का संदेश भी देता है। कथा का आयोजन प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!