Breaking News in Primes

वैष्णों ग्रुप नावड़ाटोडी ने गरबा प्रतियोगिता मे किया शानदार प्रदर्शन,एक लाख का पाया पुरस्कार

0 524

वैष्णों ग्रुप नावड़ाटोडी ने गरबा प्रतियोगिता मे किया शानदार प्रदर्शन,एक लाख का पाया पुरस्कार

 

राजू पटेल कसरावद(खरगोन)

 

ग्राम नावड़ाटोडी के वैष्णों गरबा मंडल ने श्री सरकार धाम नर नारायण सेवा संस्थान द्वारा ग्राम आभापुरी में आयोजित श्री सरकार धाम नवरात्रि महोत्सव भव्य मेला उत्सव की गरबा प्रतियोगिता में उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए 753 अंकों के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया,प्रतियोगिता में बेहतर नृत्य,अनुशासन और पारंपरिक परिधानों के प्रदर्शन से वैष्णों ग्रुप ने निर्णायकों का दिल जीत लिया। मंडल को चौथा स्थान प्राप्त होने पर एक लाख रुपये की पुरस्कार राशि भी प्रदान की गई। इस उपलब्धि से पूरे मैकल केवट समाज में हर्ष और गर्व का माहौल है,ग्रामवासियों और माँ रेवा कृपा सामूहिक विवाह समिति के सदस्यों ने प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा कि यह सफलता निरंतर अभ्यास और टीम भावना का परिणाम है।

इस अवसर पर मोहन केवट, महेंद्र केवट, लखन केवट, महेश केवट, संतोष केवट, अतुल केवट, अशोक केवट, सियाराम केवट, कार्तिक केवट, राज केवट, सत्येंद्र कानूनगो सहित कई समाजजनों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!