छतरपुर जैसे सीधी मझौली में घटित हो सकती है घटना? अनपढ़ अयोग्य बंगाली डॉक्टर मिनी नर्सिंग संचालित लोगों के जान के साथ कर रहे खिलवाड़।
छतरपुर जैसे सीधी मझौली में घटित हो सकती है घटना?
अनपढ़ अयोग्य बंगाली डॉक्टर मिनी नर्सिंग संचालित लोगों के जान के साथ कर रहे खिलवाड़।
*अरविंद सिंह परिहार सीधी*
छतरपुर जिले की तरह सीधी जिले में भी झोलाछाप डॉक्टरों एवं निष्क्री जिम्मेदार अधिकारियों कर्मचारियों के कमीशन खोरी एवं लापरवाही का खामियाजा किसी ना किसी दिन गरीब, निरक्षर अनजान जनता को भुगतना पड़ सकता है।
वैसे तो जिले भर में अनपढ़ अशिक्षित बंगाली डॉक्टर अपना व्यवसाय फैला रखे हैं जो एक ओर लोगों के जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं वही लोगों की जेब फाड़ने में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे। लेकिन जिस तरह से मझौली ब्लाक में ए अपना व्यवसाय जमा हुए हैं शायद ही कहीं इस तरह से होंगे। जहां भले ही चाहे छोटे-मोटे डिप्लोमा डिग्री धारी जो जीवन निर्वाह के लिए छोटी-मोटी मेडिकल दुकान एवं पैथोलॉजी सेंटर खोल रखे हैं जिम्मेवारों की सेवाएं न कर पाते हैं उनकी दुकान भले ही सील कर नजराना पेश करने के उपरांत खोल दिया जाता हो लेकिन इन बंगाली डॉक्टरों जो क्षेत्र में बिना डिग्री डिप्लोमा के मिनी नर्सिंग होम संचालित कर पथरी एवं बवासीर जैसे रोगों का ऑपरेशन भी कर रहे हैं जिनके दवाइयां से लगातार लोगों की मृत्यु भी हो रही है जिम्मेदारों कि यहां नजर नहीं पड़ रही है। इतना ही नहीं मीडिया एवं लोगों की सूचना के उपरांत भी नहीं पहुंचते जिससे उनके कार्य प्रणालियों पर सवालिया निशान लगाया जाना वाजिब है!
*मेडिकल में एक साथ दर्जन भर बच्चे दिखे*
मामला सीधी जिले के मझौली नगर परिषद का है जहां आज सुबह-सुबह मझौली मेंन मार्केट जो शायद अवैध ही होगी विश्वास मेडिकल स्टोर में दर्जनों बच्चे दावा करते देखे गए ऐसा प्रतीत हो रहा था कि किसी विद्यालय के बच्चों को ही लाया गया है जिसकी सूचना हमारे ब्यूरो द्वारा मुख खंड चिकित्सा अधिकारी को दी गई लेकिन काफी समय तक इंतजार के बाद वहां कोई नहीं पहुंचा एवं मेडिकल स्टोर संचालक तथा अन्य दो लोग बच्चों को अंदर कर लिए तब वहां हमारे हमारे ब्यूरो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे वहां भी कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं मिले। यदि समय रहते ऐसे झोलाछाप बंगाली डॉक्टर पर कार्यवाही नहीं होती तो न जाने कितनी जान इन डॉक्टरों के द्वारा निगल ली जाएगी।समाचार के माध्यम से शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा हैं।