News By- हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
*कौशाम्बी: पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के एक गांव में चार बच्चों की अम्मा अपने भतीजे के प्यार में पागल हो गई है जानकारी के अनुसार आरोपी चाची ने पहले अपने से उम्र में छोटे भतीजे को प्रेमजाल में फंसाया। जब परिवार को इस बात की जानकारी हुई तो चाची ने पूरे परिवार को खत्म करने की साजिश रच डाली। बताया जाता है कि उसने घर के पानी में सल्फास मिला दिया लेकिन समय रहते परिवार को इसकी भनक लग गई और बड़ा हादसा टल गया मामला खुलने पर चाची ने खुद को बचाने के लिए उल्टा भतीजे के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज करा दिया।
भतीजे के प्यार में पागल चार बच्चों की अम्मा चाची ने रिश्तों को कलंकित कर दिया भतीजे को जाल में फंसाकर परिवार को खत्म करने की साजिश रच कर पानी में सल्फास मिलाया था खुलासा होने पर उल्टा भतीजे पर छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया रिश्तों को शर्मसार करने वाला यह मामला सामने आया है। यहां चार बच्चों की अम्मा ने अपने ही भतीजे के प्यार में पड़कर ऐसी हरकत की है कि पूरे गांव में सनसनी फैल गई।इस पूरे प्रकरण पर थाना अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ पांडे ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। गांव में यह घटना चर्चा का प्रमुख विषय बनी हुई है।