Breaking News in Primes

छिंदवाड़ा: कफ सिरप से 9 बच्चों की मौत, डॉक्टर प्रवीण सोनी गिरफ्तार

0 511

छिंदवाड़ा: कफ सिरप से 9 बच्चों की मौत, डॉक्टर प्रवीण सोनी गिरफ्तार

छिंदवाड़ा/परासिया। जिले में किडनी इन्फेक्शन से नौ बच्चों की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जिन बच्चों की मौत हुई, उनमें से सात का इलाज शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी के निजी क्लीनिक में हुआ था। आरोप है कि इन सभी बच्चों को एक जैसी दवाएं – कोल्डरिफ सिरप और नेस्ट्रो डीएस – दी गई थीं।

 

जानकारी के अनुसार, डॉ. सोनी पिछले 15 दिनों से परासिया सिविल अस्पताल से अवकाश पर थे और इस दौरान अपने निजी क्लीनिक में बच्चों का इलाज कर रहे थे। जांच में यह भी सामने आया है कि उनके क्लीनिक के बगल में उनकी पत्नी द्वारा संचालित मेडिकल स्टोर ‘अपना मेडिकल’ से ही दवाइयों की बिक्री की गई थी।

 

इस दवा कांड से जुड़े मामलों की जांच में अब तक 14 अन्य बच्चे भी सामने आए हैं, जिन्हें यही दवाएं दी गई थीं। ये सभी बच्चे अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं और उनका इलाज जारी है।

 

मामला सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आया और देर रात छिंदवाड़ा के राजपाल चौक स्थित निवास से एसपी की विशेष टीम ने डॉक्टर प्रवीण सोनी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि मृत बच्चों के इलाज में सबसे ज्यादा संख्या में कोल्डरिफ सिरप डॉक्टर सोनी ने ही लिखी थी।

 

इस पूरे प्रकरण में अब तक एक दवा निर्माता कंपनी और डॉक्टर प्रवीण सोनी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दवाओं की गुणवत्ता की जांच के लिए सैंपल लैब भेजे गए हैं और मेडिकल स्टोर की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

 

जिला प्रशासन ने मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की

बात कही है।

देखिए पत्र

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!