News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
दबंगों की मारपीट के समय पुलिस के बीच बचाव ना करने पर मेले की सुरक्षा में लगी पुलिस की भूमिका पर उठ रहे हैं सवाल
कौशाम्बी: संदीपन घाट थाना क्षेत्र के हर्रायपुर चौराहे पर दशहरा के दूसरे दिन भारत मिलाप को रात 11:00 बजे भारत मिलाप के कार्यक्रम के दौरान हजारों लोगों के बीच योजनाबद्ध तरीके से एकत्रित हुए चार दबंगों ने लाठी डंडा चाकू से एक युवक पर प्राण घातक हमला किया है दबंगों ने युवक को घेर लिया और दौड़ा दौड़ा कर युवक पर लाठी चाकू से हमला किया है घटना के वक्त मौके पर लोगों की भीड़ लग गई लेकिन दबंगों के हौसले को देखकर बीच बचाव करने का साहस कोई नहीं कर सका है हमले से युवक को गंभीर चोटें आई है जानकारी मिलते ही परिवार के लोग भी पहुंच गए हैं मामले की सूचना पुलिस को दी गई है मौके पर पुलिस पहुंची और घायल को इलाज के लिए सीएचसी अस्पताल आलमचंद्र में भर्ती कराया है लेकिन हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है युवक पर हमला करने के बाद दबंग ललकारते हुए मौके से फरार हो गए हैं और जब मामले की सूचना घायल युवक की माता ने थाना पुलिस को दिया तो उसके बाद दबंगों ने फिर गाली गलौज कर शिकायत करने से रोकने का प्रयास किया है जिससे दबंगों के हौसले का अंदाजा लगाया जा सकता है मेले की सुरक्षा में भारी पुलिस फोर्स लगाई गई थी लेकिन मेले के बीच में युवक पर प्राण घातक हमला हो गया और पुलिस तमाशा देखती रह गई|
जानकारी के मुताबिक संदीपन घाट थाना क्षेत्र के हर्रायपुर चौराहे पर शुक्रवार को भारत मिलाप का कार्यक्रम आयोजित था हजारों लोग मेला देखने के लिए चौराहे पर मौजूद थे इसी बीच हर्रायपुर चौराहे के हर्ष त्रिपाठी वा उत्कर्ष त्रिपाठी पुत्र मुकेश त्रिपाठी व अविनाश त्रिपाठी पुत्र कल्लू त्रिपाठी शिवांश त्रिपाठी पुत्र अशोक कुमार त्रिपाठी वा अन्य लोग लाठी डंडा चाकू लेकर के मौके पर पहुंच गए और मेला देखने आए अरुण कुमार पुत्र फूलचंद यादव को चारों ओर से घेर लिया और उस पर लाठी डंडा चाकू से हमला कर दिया दौड़ा-दौड़ा कर अरुण कुमार को मारा पीटा गया बचाव करने के लिए वह गुहार लगाता रहा लेकिन दबंगों के आतंक के आगे हजारों लोगों की भीड़ में किसी ने भी उसे बचाने का प्रयास नहीं किया और काफी देर तक भीड़ के बीच दबंगों ने मारपीट कर अरुण को घायल कर दिया चोट अधिक लग जाने से वह घायल हो कर जमीन पर गिर पड़ा और कराहने लगा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर के पुलिस फोर्स भी तैनात की गई थी लेकिन दबंगों की मारपीट के समय पुलिस ने भी बचाव नहीं किया जिससे मेले की सुरक्षा में लगी पुलिस की भी भूमिका पर सवाल उठाए जा रहे हैं अरुण कुमार के घायल होने के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी उसके बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और घायल को इलाज के लिए प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलामचंद पहुंचाया जहां घायल को इलाज नहीं मिल सका और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है घटनास्थल पर बाद में पुलिस ने चाकू भी बरामद किया है मेले में हजारों लोगों के बीच मारपीट के इस मामले का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है हमले की तहरीर घायल युवक अरुण की माता उर्मिला देवी ने थाना पुलिस को दिया है उसके बाद फिर दबंगों ने उर्मिला देवी को गाली गलौज कर तहरीर वापस लेने का दबाव बनाना शुरू कर दिया है मेले के बीच मारपीट के इस मामले ने मेले की सुरक्षा में लगी पुलिस की व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है|