Breaking News in Primes

गांव में अवैध शराब सप्लाई करने जा रही बोली जप्त, 2 आरोपी गिरफ्तार

आबकारी विभाग की अनदेखी में शराब माफियाओं पर सारणी पुलिस का प्रहार

0 336

गांव में अवैध शराब सप्लाई करने जा रही बोली जप्त, 2 आरोपी गिरफ्तार

 

आबकारी विभाग की अनदेखी में शराब माफियाओं पर सारणी पुलिस का प्रहार

 

बैतूल/सारणी। शुक्रवार को नाव घाट सारणी मे दौराने दुर्गा विसर्जन ड्यूटी के पुलिस को मुखबिर व्दारा सूचना मिली की सारणी तरफ एक सफेद रंग बोलेरो क्र. MH 29 L 0052 मे अवैध रूप से शराब भरकर ग्रामीण क्षेत्र मे बेचने हेतू लेकर जा रहे है सूचना पर वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराकर बोलेरो क्र. MH 29 L 0052 को रोक कर चेक करने पर गाडी मे अवैध शराब 8 खाकी रंग के कार्टून जिसमें लिमोन्ट बियर लिखा है प्रत्येक में 12 बियर कुल 96 बाटल प्रत्येक में 650 एमएल कुल 62.400 लीटर , एवं 2. देशी प्लेन शराब के खाकी रंग के कार्टून के 4 पैकेट प्रत्येक पैकेट में 50 क्वाटर प्रत्येक में कुल 200 क्वाटर प्रत्येक में 180 एमएल शराब कुल 36 लीटर शराब , 3. आफीसर्स च्वाईस के तीन कार्टून प्रत्येक कार्टून में 48 क्वाटर कुल 144 क्वाटर प्रत्येक में 180 एमएल कुल 25.920 लीटर एवं गोवा लाल के डेढ़ पेटी एक में 50 क्वाटर एवं एक में 25 क्वाटर कुल 75 क्वाटर प्रत्येक में 180 एमएल कुल 13500 एमएल कुल 137.820 लीटर कुल कीमती 55090 रूपये की पाई जाने मोके पर आरोपीगणो को गिरफ्तार कर उनके विरूध्द धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।

 

गिरफ्तार आरोपी

1. संतोष पिता मुन्नुलाल वर्मा उम्र 60 साल निवासी शापिंग सेन्टर सारणी

 

2. शिवराम उर्फ गोलू पिता रामकिशन मवासे उम्र 30 साल निवासी डांगवा थाना सारणी

 

जप्त सामग्री

1.लिमोन्ट बियर कि 08 पेटी

 

2. देशी प्लेन शराब के 4 पेटी

 

3. आफीसर्स च्वाईस के 03 पेटी

 

4. गोवा लाल के डेढ़ पेटी कुल 137.820 लीटर शराब

 

कुल कीमती 55090 रूपये एवं घटना मे प्रयुक्त वाहन बोलेरो क्र. MH 29 L 0052 किमती 300000 रूपये की जप्ती की गई । प्रकरण में सराहनीय भूमिका निभाने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारी, थाना प्रभारी निरी.जयपाल इनवाती, उपनिरीक्षक उनि आशीष कुमरे, प्रधान आरक्षक प्रआर श्रीराम उईके, आरक्षक अनुराग इरपाचे,देवा धुर्वे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!