Breaking News in Primes

हर कदम स्वच्छता की ओर–बीपीसीएल बीना

पाइपलाइन्स ने बीना नगर में चलाया स्वच्छता और स्वास्थ्य जागरूकता अभियान

0 15

हर कदम स्वच्छता की ओर–बीपीसीएल बीना

 

पाइपलाइन्स ने बीना नगर में चलाया स्वच्छता और स्वास्थ्य जागरूकता अभियान

 

बीना::भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) बीना पाइपलाइन्स द्वारा नगर में स्वच्छता और स्वास्थ्य को लेकर एक प्रेरणादायक एवं जनहितैषी पहल की गई। बीना नगर में नगर पालिका परिषद के सहयोग से हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें शहरवासियों के साथ-साथ नगर के सफाई कर्मचारियों ने भी स्वास्थ्य परीक्षण कराकर लाभ उठाया।

 

स्वच्छता को जनआंदोलन बनाने के उद्देश्य से गांधी चौराहा से लेकर नगर पालिका परिषद तक विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया गया। साथ ही, कटरा मंदिर ग्राउंड की भी विशेष सफाई की गई, जिससे साफ-सुथरे वातावरण का संदेश समाज तक पहुंचे।

 

इस अभियान के अंतर्गत बीपीसीएल बीना पाइपलाइन्स ने नगर पालिका परिषद को डस्टबिन प्रदान किए और सफाई कर्मचारियों को सेफ्टी किट तथा जूट बैग भेंट किए। यह कार्य न सिर्फ स्वच्छता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि समाज में मानवता और सहयोग की भावना को भी प्रोत्साहित करता है।

 

इस अभियान का नेतृत्व बीपीसीएल बीना पाइपलाइन्स के लोकेशन इंचार्ज श्री संजय तामड़े (वरिष्ठ प्रबंधक), श्री मनीष भूआर्य (बीपीपीएल आरओयू प्रबंधक), एवं सुपरवाइजर श्री राहुल ठाकुर ने अपनी टीम के साथ किया। इन्होंने “हर कदम स्वच्छता की ओर” अभियान के माध्यम से स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंचाया और समाज को जागरूक एवं प्रेरित किया।

 

बीपीसीएल बीना पाइपलाइन्स अनुभाग का सदैव प्रयास रहा है कि प्रत्येक कार्य में स्वच्छता बनी रहे और समाज में सकारात्मक एवं प्रेरणादायक संदेश प्रसारित होता रहे। यह अभियान समाज के लिए एक मिसाल है कि जब कॉर्पोरेट संस्थाएं जनकल्याण में भागीदारी निभाती हैं, तो परिणाम न सिर्फ स्वच्छता होते हैं, बल्कि सामाजिक एकता और सहयोग भी प्रबल होते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!