*सद्भावना मंच ने घटना पर शोक जताते हुए किए श्रद्धा सुमन अर्पित*
खंडवा। गुरुवार को पंधाना ब्लॉक के जामली ग्राम में माता के मूर्ति विसर्जन के दौरान दुखद हादसे में नाबालिक बच्चियों सहित 11 लोगों की मौत हो जाने से सद्भावना मंच द्वारा आयोजित शोक सभा में मृत आत्माओं को श्रद्धांजलि एवं परिजनों के लिए शोक संवेदना व्यक्त की। यह जानकारी देते हुए मंच के निर्मल मंगवानी ने बताया कि शोक सभा का आयोजन मंच संस्थापक प्रमोद जैन की उपस्थिति में किया गया। इस मौके पर मंच संस्थापक प्रमोद जैन, आनन्द तोमर, ओम पिल्लै, सुरेंद्र गीते, एनके दवे, गणेश भावसार, राधेश्याम शाक्य, कमल नागपाल, मनीष गुप्ता, देवेंद्र जैन, डा. जगदीशचंद्र चौरे, निर्मल मंगवानी, राजेश पोरपंथ, अनूप शर्मा, सुभाष मीणा आदि सदस्यों ने उपस्थित होकर परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।