लोकेशन – धामनोद
धामनोद पुलिस थाने में विधि-विधान से हुआ शस्त्र पूजन
धामनोद। विजयादशमी के पावन पर्व पर शुक्रवार सुबह 10:30 बजे धामनोद पुलिस थाने में शस्त्रों का पूजन विधि-विधान से किया गया। इस अवसर पर शस्त्रों के साथ-साथ थाना परिसर में मौजूद वाहनों को भी सजाकर पूजा अर्चना की गई।
🔹 शस्त्र पूजन की परंपरा
थाना प्रभारी एवं एसडीओपी मोनिका सिंह ने शस्त्र पूजन करते हुए बताया कि दशहरे के दिन शस्त्र पूजन की परंपरा इसलिए निभाई जाती है क्योंकि ये समाज में शांति बनाए रखने और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए शक्ति का प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि जब इनका पूजन किया जाता है तो यह केवल धातु का औजार नहीं रहता, बल्कि सकारात्मक ऊर्जा और साहस का प्रतीक बन जाता है।
🔹 संदेश आमजन के नाम
एसडीओपी सिंह ने इस अवसर पर लोगों से अपील करते हुए कहा कि दशहरे का पर्व प्रेम, सद्भाव और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। हमें इसे मिलजुलकर मनाना चाहिए और समाज में शांति एवं भाईचारे का संदेश फैलाना चाहिए।