आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान का उद्देश्य भारत को आत्मनिर्भर बनाना व स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना – धर्मराज मौर्य
हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: विधानसभा सिराथू के सांगठनिक मण्डल अजुहा व सिराथू में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान कार्यक्रम की मण्डल कार्यशाला को बतौर मुख्यातिथ जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने संबोधित किया।
मुख्यातिथ जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने संबोधित करते हुए बताया कि आत्मनिर्भरता के माध्यम से आर्थिक विकास को बढ़ावा देना व स्थानीय उद्योगों और व्यवसायों में रोजगार के अवसर प्रदान करना है यदि देश अपनी आवश्यकताओं के अनुरूप छोटे बड़े सभी उत्पादों का देशांतगर्त ही उपार्जन एवं निर्णय करने लगे तो विश्व की कोई भी शक्ति देश को आगे बढ़ने से रोक नहीं सकेगी कोरोना महामारी से उत्पन्न विवशता और आर्थिक तनाव को दूर करने के लिए ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मई 2020 को राष्ट्र को संबोधित करते हुए आत्मनिर्भर भारत अभियान प्रारम्भ करने की घोषणा की ऐसी तमाम बातों को विस्तार से बताया इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष सिराथू विनय पाण्डेय,मण्डल अध्यक्ष अजुहा प्रशान्त केसरवानी,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सिराथू लवकुश मौर्य,हीरा लाल सरोज,विपिन यादव सहित सम्मानित मण्डल पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।