Breaking News in Primes

सच लिखना आज के समय में कितना बड़ा जुर्म हो गया

और अपराधियों के हौसले छत्तीसगढ़ में किस तरह कदर बुलंद होते जा रहे हैं यह देखने वाली बात है 

0 8

सच लिखना आज के समय में कितना बड़ा जुर्म हो गया

 

और अपराधियों के हौसले छत्तीसगढ़ में किस तरह कदर बुलंद होते जा रहे हैं यह देखने वाली बात है

 

दैनिक प्राईम संदेश अंबिकापुर छत्तीसगढ़

 

आज के समय में निष्पक्ष पत्रकारिता करना, घोटालेबाजों की पोल खोलना, सच को सामने लाना मौत को गले लगाने के समान बन कर रह गया हैं। कुछ एक भ्रष्ट और लापरवाह अधिकारी अपने साथ कुछ ऐसे गुंडों को पाले हुए हैं जो उनके इशारे पर कुछ भी करने को तैयार हैं। नियम कानून सब कुछ उनके लिए बस कहने की बात हैं। ऐसे अधिकारी अपने आप को ही जज समझते हैं और फैसला भी स्वयं करना पसंद करते हैं। ऐसे ही एक मामला सामने है जहा हिंद स्वराष्ट्र और सिंधु स्वाभिमान समाचार पत्र के संचालक दंपत्ति द्वारा प्रकाशित कुछ खबरों की वजह से उनकी जान पर बन आई है यह सारे भ्रष्टाचारी आपस में एक हो गए हैं और आपस में एक राय होकर उनके द्वारा संपादक प्रशांत पांडे की हत्या की साजिश रची जारी है और उनके द्वारा संपादक की हत्या के लिए सुपारी लेने और देने का कार्य किया गया है।

 

कुछ खबरों का प्रकाशन बना दुश्मनी का वजह

 

हिंद स्वराष्ट्र और सिंधु स्वाभिमान के संपादकों द्वारा लटोरी तहसीलदार सुरेंद्र पैंकरा के विरुद्ध कुछ खबरें पूरे सबूत के साथ प्रकाशित की गई थी जिसमें तहसीलदार सुरेंद्र पैंकरा द्वारा लापरवाहीपूर्वक या यूं कहे मिलीभगत के साथ फर्जी तरीके से बिना कलेक्टर परमिशन के और पटवारी प्रतिवेदन के बगैर ही जमीन की रजिस्ट्री कर दी थी। जिसके बाद सूरजपुर जिले की SDM शिवानी जायसवाल द्वारा तहसीलदार को 3 कारण बताओं नोटिस जारी की गई थी। जिसकी जांच रिपोर्ट आज भी लंबित हैं। इस मामले में लगातार धमकियां मिलने का सिलसिला जारी था। इस मामले का सीधा संबंध लटोरी तहसील के ग्राम हरिपुर निवासी संजय गुप्ता और हरिओम गुप्ता से था। ये दोनों पिता पुत्र जमीन दलाली का कार्य करते हैं और इनके द्वारा ही तहसीलदार से सांठगांठ कर फर्जी तरीके से जमीन रजिस्ट्री का कार्य करवाया गया था।

 

वहीं कुछ दिन पूर्व हमारे द्वारा सूरजपुर जिले के भैयाथान विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सिरसी में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में हुए आवास योजना में घोटाले की खबर का प्रकाशन किया गया था जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा मामले की जांच करवाई गई और जांच के आधार पर रोजगार सहायक नईम अंसारी को बर्खास्त कर दिया गया और कुछ अन्य के विरुद्ध भी कार्यवाही की गई। वहीं सिरसी पंचायत के ही एक अन्य मामले में देवानंद कुशवाहा नामक एक व्यक्ति की 2 एकड़ जमीन उसके भाई बैजनाथ कुशवाहा द्वारा अपने नाम करवा ली गई हैं। इस मामले में पीड़िता द्वारा तहसीलदार संजय राठौर पर 5 लाख रुपए की रिश्वत लेकर उसके पिता देवानंद की जमीन उसके चाचा बैजनाथ के नाम पर किए जाने का आरोप लगाया था। इस मामले में तहसीलदार द्वारा बैक डेट में जाकर नामांतरण का कार्य किया गया था इस मामले की जांच अब तक लंबित है।

 

सिरसी ग्राम के दोनों खबरों का सीधा संबंध संपादक की हत्या की साजिश रचने वाले नईम अंसारी के रिश्तेदार फिरोज अंसारी और बैजनाथ कुशवाहा के पुत्र संदीप कुशवाहा से हैं। इनके द्वारा सिरसी निवासी प्रेमचंद ठाकुर जिसका संबंध भी प्रधानमंत्री आवास योजना में हुई धांधली से था और उसकी और उसके मामा के बेटे अविनाश ठाकुर उर्फ गोलू ठाकुर की दोस्ती हरिओम गुप्ता से थी। इसी दौरान हिंद स्वराष्ट्र और सिंधु स्वाभिमान में लगातार जारी इनके विरुद्ध खबरों से इन भ्रष्टाचारियों की रातों की नींद हराम हो गई थी और उन्हें संपादक को रास्ते से हटाने के अलावा अपने बचाव का कोई और रास्ता नजर नहीं आ रहा था। जिसके मद्देनजर इन भ्रष्टाचारियों द्वारा आपस में सांठगांठ की गई और मिलीभगत कर हत्या की साजिश रची गई। इसी दौरान इनके द्वारा सूरजपुर के भैयाथान विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत जूर निवासी फिरोज अंसारी और उसके साले असलम को संपादक प्रशांत पाण्डेय की हत्या की सुपारी देकर हत्या के 3 नाकाम कोशिशें करवाई।

 

पत्रकार की हत्या के लिए पत्रकारिता को ही बनाया ढाल

 

इस दौरान प्लानिंग के तहत इन सभी आरोपियों द्वारा मिली भगत कर संपादक की हत्या के लिए पत्रकारिता को ही दल बनाया गया और इस साजिश में शामिल प्रेमचंद ठाकुर द्वारा एक मामले में खबर प्रशासन के लिए संपादक को सिरसी बुलाया गया और इसी दौरान हत्या के लिए इन आरोपियों द्वारा ट्रक का जुगाड़ किया गया और स्वयं हरिओम गुप्ता द्वारा दो बोलेरो और एक स्कॉर्पियो वाहन लेकर संपादक और उसके परिवार का पीछा किया गया लेकिन संपादक को उसके परिवार और छोटे बच्चे के साथ देखते हुए उन्होंने उस दिन हत्या की इस योजना को स्थगित कर दिया।

 

हत्या की दूसरी योजना के तहत बुलाया गया शूटर

 

ट्रक द्वारा कुचलने की योजना असफल होने के बाद इन आरोपियों द्वारा हत्या के लिए दूसरी योजना बनाई गई और योजना के तहत फिरोज अंसारी के साले असलम (शूटर) को बुलाया गया। सब कुछ सही रहता ये सब अपनी योजना में सफल हो पाते, इससे पहले ही संपादक अपने परिजनों के साथ उज्जैन महाकाल के दर्शन को चले गए जिससे संपादक उनकी रडार में नहीं आए और उनकी जान बच गई।

 

हत्या का तीसरा प्रयास

हत्या के दो असफल प्रयासों के बाद भी यह आरोपी अपनी हरकतों से बात नहीं है और उनके द्वारा संपादक और उसके परिवार को कार्ड से कुचलना का प्रयास किया गया दरअसल 20 सितंबर की रात को संपादक अपने गृह ग्राम से अंबिकापुर आने अपनी बाइक बुलेट में सवार थे। इन आरोपियों द्वारा बनारस मार्ग में संपादक और उनके परिवार को कुचलने का प्रयास किया गया लेकिन मौके पर अचानक से बहुत सारी गाड़ियों और भीड़ इकट्ठी हो जाने के कारण यह योजना भी विफल हो गई।

 

सच का हुआ खुलासा

 

दरअसल हत्या की प्लानिंग करने वाले और सुपारी देने वाले संजय गुप्ता और हरिओम गुप्ता द्वारा हरिपुर ग्राम में ग्रामसभा आयोजित की गई थी और इस ग्रामसभा के दौरान कई ऐसी बातें हुई जिससे इन सभी आरोपियों की एकता में दरार आ गई और इनके द्वारा ही पूरे मामले का खुलासा भरी पंचायत के सामने कर दिया गया।

बहरहाल मामले के खुलासे के बाद संजय गुप्ता द्वारा पंचायत के सामने संपादक और उनके परिजनों से धमकी दिए जाने से लेकर सुपाड़ी दिए जाने तक की बात को स्वीकारा गया और माफी भी मांगी गई लेकिन हरिओम गुप्ता द्वारा माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया गया और अपना निर्णय पंचायत के बाहर करने की बात कही।

 

IG सरगुजा रेंज को सौंपा गया आवेदन

 

इस मामले के खुलासे के बाद संपादक और उसके परिजन काफी भयभीत हैं। इन आरोपियों द्वारा किसी भी वक्त कोई भी दुर्घटना घटित कर दिए जाने की आशंका लगातार बनी हुई है। सुरक्षा के मद्देनजर संपादक द्वारा तमाम सबूतों के साथ आईजी सरगुजा रेंज से मामले की शिकायत कर पुलिस सुरक्षा प्रदान करने और इस मामले में संलिप्त समस्त आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!