Breaking News in Primes

कांग्रेस सेवादल सहयोगी प्रशिक्षण शिविर 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक आयोजित होगा

0 40

*कांग्रेस सेवादल सहयोगी प्रशिक्षण शिविर 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक आयोजित होगा*

ब्लॉक संवादाता ओम सोनी

सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल जी भाई देसाई के निर्देश अनुसार राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष हेमसिंह शेखावत के नेतृत्व में झालावाड़ जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष नन्दसिंह राठौर के मार्गदर्शन में कांग्रेस सेवादल सहयोगी प्रशिक्षण शिविर 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक होटल रॉयल पैलेस खानपुर जिला झालावाड़ में आयोजित किया जाना है। ब्लॉक कांग्रेस सेवादल भवानी मंडी अध्यक्ष आनन्द काला ने बताया कि इसको लेकर कांग्रेस पार्टी कार्यालय भवानी मंडी में इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले प्रशिक्षणार्थी के रजिस्ट्रेशन फॉर्म भी भरवाये गए तथा सभी को इस प्रशिक्षण शिविर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई। इस अवसर पर ब्लॉक सेवादल अध्यक्ष आनन्द काला, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रोड़ सिंह परमार, नगर अध्यक्ष विनय आस्तोलिया, पार्षद हरीश राठौड़, राजिक अंसारी, सुदीप सालेचा, जोरावर सिंह चौहान, अविनाश परमार, हसीब चौधरी, अक्षय जैन, सतीश पोरवाल, सौभाग़ लोर, प्रफुल्ल शर्मा, सूरजमल ठकराल, रईस मंसूरी, रामगोपाल पाटीदार, लखन बैरागी, पीयूष चौधरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे!

*फोटो :~ प्रशिक्षणार्थी के रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरवाते पदाधिकारी*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!