Breaking News in Primes

“गुरु ग्रह गए पढ़न रघुराई, अल्पकाल सब विद्या पाई”, एनडी कॉलोनी के दुर्गा पूजा पंडाल में श्री राम कथा का आयोजन

0 43

कौशाम्बी: भरवारी नगर क्षेत्र के एनडी कालोनी में चल रहे श्रीराम कथा के पंचम दिवस की कथा में प्रभु श्रीराम के नामकरण, जनेऊ संस्कार बाल लीला अहिल्या उद्धार जनकपुरी प्रवेश धनुषयज्ञ का अत्यंत भावपूर्ण और रोचक चित्रण किया।

प्रयागराज से पधारे हुए मां कामाख्या उपासक नीरज स्वरूप महाराज की कृपा पात्र शिष्या साध्वी मीरा किशोरी मां कामाख्या उपासक ने आयोजित कथा में ब्रह्मा सहित सभी देवता भगवान श्रीराम का दर्शन कर स्तुति करने के बाद लौट गए, लेकिन भगवान शंकर प्रभु की बाल लीलाओं में ऐसे रम गए कि वे अयोध्या में ही भ्रमण करते रहे  शंकरजी का अपने आराध्य के प्रति यह अद्वितीय प्रेम और समर्पण की कथा श्रोताओं के हृदय को छू गई राजा दशरथ ने अपने गुरु वशिष्ठ से चारों पुत्रों का नामकरण संस्कार करवाया। जनेऊ संस्कार हुआ श्रीराम सहित चारों भाइयों ने अल्प काल में ही समस्त विद्याओं की प्राप्ति की । इसके बाद भगवान श्रीराम ने बाल्यकाल में ही ताड़का का वध किया विश्वामित्र मुनि के यज्ञ की रक्षा की ऋषि मुनियों को राक्षसों के आतंक से मुक्ति दिलाई।कथा के प्रमुख प्रसंगों में अहिल्या उद्धार का वर्णन भी किया गया। अहिल्या, जिन्हें गौतम ऋषि के शाप के कारण पत्थर बनने का श्राप मिला था, श्रीराम के चरण स्पर्श से पुनः जीवित हो उठीं।

यह घटना भगवान श्रीराम की असीम करुणा और दिव्यता का प्रतीक है, ओर सुंदर जनक पुरी प्रवेश पुष्पवाटिका भ्रमण धनुष यज्ञ का सुंदर वर्णन किया जिसे श्रवण कर श्रोता भाव विभोर हुए और धूम धाम से श्री राम सिया विवाहोत्सव को मनाया प्रभु की रहस्यमई कथा को श्रवण कर श्रोता भाव-विभोर हुए । इस दौरान कथा में दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष राम प्रकाश मिश्रा एडवोकेट,संजय तिवारी,राजेश सिंह गौतम, सीबी सिंह,मनीष तिवारी, सिद्धार्थ दुबे, विष्णु प्रकाश मिश्रा आदि भक्त उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!