News By- हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: नवरात्रि और जुमा की नमाज़ को देखते हुए जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को पुख़्ता बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने शुक्रवार 26 सितम्बर को खुद मोर्चा संभाला। उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के साथ थाना मंझनपुर क्षेत्र की संवेदनशील मस्जिदों और प्रमुख स्थलों का दौरा कर हालात का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की मौजूदगी और सतर्कता को परखा।
एसपी ने मौके पर मौजूद धर्मगुरुओं और आम नागरिकों से संवाद कर सामाजिक सौहार्द और शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि आने वाले त्यौहारों को भाईचारे और आपसी सहयोग के साथ मनाएँ। उन्होंने चेतावनी दी कि अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नज़र रखी जा रही है। किसी भी संदिग्ध सूचना को तुरंत पुलिस तक पहुँचाएँ। कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। जिले में प्रशासन की सख़्त निगरानी और चाक-चौबंद पुलिसिंग के चलते नमाज़ शांति व सुरक्षा के माहौल में सम्पन्न हुई।