Breaking News in Primes

प्रयागराज: उमेश पाल पर पहली गोली चलाने वाले उस्मान चौधरी के बड़े भाई को 6 महीने के लिए किया गया जिला बदर, कई आपराधिक मामलों में था लिप्त

0 14

News By-नितिन केसरवानी

प्रयागराज:  प्रयागराज के लोगों से उमेश पाल मर्डर केस अभी तक जेहन से उतर नहीं पाया। उमेश पाल मर्डर केस में ऐसा कहा जाता है की पहली गोली उमेश पाल पर चलने वाला विजय चौधरी उर्फ उस्मान चौधरी था। जिसको पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया। अब उस्मान चौधरी के बड़े भाई को प्रयागराज पुलिस ने 6 महीने के लिए बदर कर दिया है। बाकायदा पुलिस ने मुनादी कर उसे 6 महीने के लिए जिला बदर की नोटिस उसके घर पर लगाया गया है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक राकेश चौधरी एक अपराधी प्रवृत्ति का है। इसलिए पुलिस ने उस पर इस प्रकार का एक्शन लिया है। यमुनानगर के डीसीपी विवेक कुमार यादव के मुताबिक ये एक्शन राकेश चौधरी के क्रिमिनल हिस्ट्री को देखते हुए लिया गया है।

कौन है उस्मान चौधरी उर्फ विजय

साल 2024 का चर्चित उमेश पाल हत्याकांड कांड की अभी भी जांच चल रही है । ये ऐसा मर्डर केस था जिसमें सरेआम अपराधी गोली और बम चलाते नजर आए थे। लेकिन पुलिस ने भी इस मर्डर केस में ताबड़ तोड़ एक्शन लिया था। उमेश पाल मर्डर के समय उमेश पाल पर पहली गोली चलाने वाला विजय चौधरी उर्फ उस्मान चौधरी था। आप सोच रहे होंगे विजय चौधरी उस्मान चौधरी कैसे हो सकता है। इसके पीछे की कहानी ये है । जब विजय चौधरी  इंटर स्टेट 227 गैंग का सदस्य बना। तो ऐसा कहा जाता है की अतीक अहमद और अशरफ ने मिलकर उसके नाम को उस्मान रखा। इसके पीछे वजह थी गैंग के अधिकतर मेंबर्स को सभी पहचानते थे लेकिन विजय चौधरी उर्फ उस्मान चौधरी को कोई नहीं पहचानता था। इसलिए उसके असली नाम को छुपाने के लिए उसका नाम उस्मान रखा गया। ताकि वह आराम से अपराधी घटनाओं को अंजाम दे सके और गैंग के दुश्मन उसे पहचान भी ना सके।

उस्मान का बड़ा भाई है राकेश चौधरी

प्रदेश के प्रयागराज में पुलिस इन दिनों अपराधियों पर अपना शिकंजा कश्ती जा रही है। इसी के तहत संगीन अपराधों में शामिल अपराधियों पर विशेष कार्रवाई के तहत एक्शन लिया जा रहा है। ऐसा ही एक्शन प्रयागराज के कौंधियारा थाने पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए थाना कौंधियारा इलाके का क्रिमिनल माइंड के राकेश चौधरी जो ग्राम भमोखर के रहने वाले पर पुलिस ने एक्शन लिया है। पुलिस ने अपने आला अधिकारियों के आदेश पर गुंडा नियंत्रण एक्ट की धारा 3(3) के तहत 6 महीने के लिए जिला बदर किया है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!