Breaking News in Primes

कानपुर की राह मुश्किल, 28 सितंबर तक चौरीचौरा ट्रेन निरस्त

0 19

हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

डोमिनगढ़ खंड में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य, 28 तक निरस्त रहेंगी चौरी चौरा ट्रेन

भरवारी/कौशाम्बी: गोरखपुर डोमिनगढ़ खंड में तीसरी लाइन के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से भरवारी से कानपुर तक जाने वाली चौरीचौरा ट्रेन 28 सितंबर तक निरस्त रही। ऐसे में खागा , फतेहपुर, कानपुर जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हुई। बताया जा रहा है कि यह दिक्कत 28 सितंबर तक झेलनी पड़ेगी। वही रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को सुविधा का ध्यान रखते हुए चौरी चौरा एक्सप्रेस ट्रेन की जगह पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेमो ट्रेन प्रयागराज से कानपुर तक चौरी चौरा ट्रेन का समय पर चलेगी जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से चौरीचौरा एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को पिछले माह निरस्त करने का निर्णय लिया गया था। निरस्तीकरण बुधवार से शुरू हो गया। कुछ ट्रेनें मंगलवार भी निरस्त हुईं। बुधवार को कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर (15003) निरस्त रही। यह ट्रेन 28 सितंबर तक निरस्त रहेगी। इसकी जगह (63238) पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेमो ट्रेन चलेगी। इसी तरह गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज (15004) 27 सितंबर तक निरस्त रहेगी। इसकी जगह (63237) पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेमो ट्रेन चलेगी जिसमें यात्री चौरी चौरा ट्रेन के समय पर स्टेशन पर पहुंचेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!