Breaking News in Primes

स्वच्छता ही सेवा अभियान के दौरान नगर अध्यक्ष व ईओ ने लगाया झाड़ू की सफाई

0 17

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

भरवारी/कौशाम्बी: भारतीय जनसंघ के संस्थापक, एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर श्रमदान मे सहभाग किया एवं ‘अंत्योदय’ एवं ‘एकात्म मानववाद’ के प्रणेता श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया एवं एक पेड़ माँ के नाम पौधारोपण भी किया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजनीति में त्याग, सेवा और समर्पण के ऐसे अद्वितीय उदाहरण थे, जिन्होंने सत्ता नहीं बल्कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के उत्थान को अपना ध्येय बनाया ।

स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत बृहस्पतिवार को नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 मौलवी लियाकत अली नगर के उच्च प्राथमिक विद्यालय रोही, वार्ड नंबर 17 सरजूदास नगर के खलीलाबाद, वार्ड नंबर 23 एपीजे अब्दुल कलाम नगर के पुरानी बाजार ,रेलवे स्टेशन परिसर, पोस्ट आफिस, फाटक, वार्ड नंबर 24 शहीद गुलाब सेन नगर के संस्कृत पाठशाला स्कूल, श्रीराम जानकी मंदिर, सहकारी समिति, स्पोर्ट्स स्टेडियम सहित अन्य स्थानों पर श्रमदान कर नगर अध्यक्ष कविता पासी व अधिशासी अधिकारी रामसिंह ने नगरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि स्वच्छ भरवारी का सपना तभी साकार होगा जब हम सब मिलकर अपनी ज़िम्मेदारी निभाएँगे। आज श्रमदान का आयोजन इसी सोच को हकीकत में बदलने का अवसर है। इस दौरान जितेन्द्र मिश्रा,अजय प्रजापति,हरिराम मौर्य,संजय कुशवाहा,सभासदों सहित स्वच्छताकर्मियों व अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!