Breaking News in Primes

प्रतापगढ़: 501 ग्राम ड्रग्स के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार, बाजार में तकरीबन 5 करोड़ ऑकी जा रही ड्रग्स की कीमत

0 14

News By-नितिन केसरवानी

प्रतापगढ़: जिले के एसपी दीपक भूकर के निर्देशन में आसपुर देवसरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई में 501.01 ग्राम एमडी (मेथामफेटामाइन ड्रग्स) बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये है। इस कार्रवाई में दो अभियुक्तों आशीष मिश्रा(26) पुत्र लक्ष्मीकान्त निवासी गजेरिया थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़, शिवम मिश्रा पुत्र राकेश निवासी बीरमऊ थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़ को विझला नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से 501.01 ग्राम एमडी नशीला पदार्थ और एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो बरामद हुई, आशीष मिश्रा पर पहले से ही एक मामला दर्ज है, जिसमें धारा 341/506 भादवि के तहत कार्रवाई की गई थी।

एसपी दीपक भूकर ने सईं कॉम्प्लेक्स में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एमडी तस्करों का खुलासा किया जिसमें बरामद हुई एमडी की कीमत लगभग पांच करोड़ रुपए बताया है, एसपी ने कहा है कि इनकी सप्लाई चेन में शामिल लोगों की भी जांच उपरांत होगी कड़ी कार्रवाई, एसपी दीपक भूकर ने आमजन से अपील की है कि नशा तस्करी या नशा कारोबार की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके, नशे का कारोबार समाज को खोखला कर रहा है ऐसे अपराधियों के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। पूर्व में भी जिले की पुलिस ने एमडी तस्कर के खिलाफ कर चुकी है कार्रवाई।

 

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!