हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
अपर जिलाधिकारी ने स्वयं झाड़ू लगाकर लोगों को दिया स्वच्छता का संदेश
कौशाम्बी: अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) प्रबुद्ध सिंह ने स्वच्छता ही सेवा-2025 “एक दिन एक घंटा, एक साथ” के अंतर्गत कलेक्ट्रेट परिसर में साफ-सफाई कर श्रमदान किया।
अपर जिलाधिकारी ने स्वयं झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों/ कर्मचारियों एवं नागरिकों से अपील की कि सभी लोग अपने आस-पास की स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें।उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण से ही स्वस्थ समाज का निर्माण सम्भव है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों ने भी साफ-सफाई कर श्रमदान किया।