Breaking News in Primes

अवैध फायर आर्म्स तस्करी के विरुद्ध खरगोन पुलिस की एक और कार्यवाही

देखिए video पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 02 नग देशी पिस्टल व 01 देशी कट्टा किया जप्त

0 223

*झिरन्या। खरगोन*

 

*संवाददाता दिलीप बामनिया*

 

 

*अवैध फायर आर्म्स तस्करी के विरुद्ध खरगोन पुलिस की एक और कार्यवाही*

 

देखिए video पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 02 नग देशी पिस्टल व 01 देशी कट्टा किया जप्त

उत्तर प्रदेश से अवैध फायर आर्म्स खरीदने आए 01 आरोपी को पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ किया गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 02 नग देशी पिस्टल व 01 देशी कट्टा किया जप्त

जप्तशुदा अवैध फायर आर्म्स की कीमत लगभग 65,000/- रुपये

 

पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर (ग्रामीण) अनुराग एवं उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा अवैध हथियारों के निर्माण एवं अवैध खरीदी-बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था ।

 

उक्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री रविन्द्र वर्मा व अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन (शहर) श्री बिट्टू सहगल के द्वारा जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अवैध फायर आर्म्स पर पैनी निगाह रखने एवं अवैध फायर आर्म्स के नेटवर्क को चिन्हित कर उसे धवस्त कर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी क्रम में चौकी हेलापड़ावा थाना चैनपुर की पुलिस टीम के द्वारा अवैध हथियार की खरीद फरोख्त करते 01 आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई है ।

 

*घटना का संक्षिप्त विवरण*

 

दिनांक 23.09.25 को चौकी हेलापड़ावा थाना चैनपुर पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, 01 व्यक्ति जो की बाहर से आया हुआ है थोड़ी देर पहले ग्राम सिगनूर से अवैध पिस्टल व कट्टे खरीद कर वापस जाने के लिए ग्राम चिरिया के आगे आमडी फाटे पर बस के इंतजार कर रहा है ।

 

मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी चैनपुर निरीक्षक गेहलोद सेमलिया व चौकी प्रभारी हेलापड़ावा उनि रमेश गहलोत के नेतृत्‍व में पुलिस टीम का गठन कर मुखबिर के बताए स्थान पर बताए हुलिये के व्यक्ति की सर्चिंग की गई जिसमे मुखबिर के बताए हुलिये का एक व्यक्ति दिखाई दिया जो पुलिस टीम को देख कर भागने का प्रयास करने लगा । पुलिस टीम के द्वारा तत्काल उस व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया ।

 

पकड़ में आए व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम शिवम पिता सुनिल कुमार अवस्‍थी निवासी जिला रायबरेली उत्‍तर प्रदेश का होना बताया । पुलिस टीम के द्वारा शिवम की जामा तलाशी लेने पर उसके पास मिले बैग को चेक करने पर उसमे 02 नग देशी पिस्टल व 01 देशी कट्टा मिला जिसे रखने के संबंध में लाइसेंस या दस्तावेज का पूछने पर रोहित ने कोई लाइसेंस या दस्तावेज नहीं होना बताया ।

 

पुलिस टीम के द्वारा शिवम पिता सुनिल कुमार अवस्‍थी निवासी जिला रायबरेली उत्‍तर प्रदेश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 02 नग देशी पिस्टल व 01 देशी कट्टा कीमती लगभग 65,000/- रुपये को नियमअनुसार विधिवत जप्त कर उनके विरुद्ध चौकी हेलापड़ावा थाना चैनपुर पर अपराध क्रमांक 342/25 धारा 25 (1) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । गिरफ़्तारशुदा आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है जिसका पुलिस रिमान्ड प्राप्त कर अवैध पिस्टल खरीदने के संबंध में कड़ी दर कड़ी विस्तृत पूछताछ की जाएगी ।

 

*गिरफ्तारशुदा आरोपियों के नाम*

 

1. शिवम पिता सुनिल कुमार अवस्‍थी निवासी जिला रायबरेली उत्‍तर प्रदेश

 

*पुलिस टीम*

 

उक्त की गई कार्यवाही में एसडीओपी भीकनगाँव श्री राकेश आर्य के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी चैनपुर निरीक्षक श्री गेहलोद सेमलिया व चौकी प्रभारी हेलापड़ावा उनि रमेश गहलोत के नेतृत्‍व में सउनि चन्‍द्रकांत महाजन, आरक्षक शशांक चौहान, राहुल आटपाडकर, राहुल कटोरिया व आसीफ खान का विशेष योगदान रहा ।

 

*झिरन्या से संवाददाता दिलीप बामनिया की रिपोर्ट*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!