Breaking News in Primes

कौशाम्बी: ट्रेलर चालक की हत्या कर माल लूट करने वाला 25,000 इनामी मनीष उर्फ मनेश गिरफ्तार, 7 आरोपी पहले जेल भेजे जा चुके, 1 हुआ मुठभेड़ में ढेर

0 20

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

कौशाम्बी: कोखराज थाना क्षेत्र अन्तर्गत नेशनल हाइवे स्थित कसिया सर्विस लेन के पास एक अज्ञात शव बरामद होने की सूचना परथाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 208/25 धारा 309(4)/103(1)/317(2)/238/61(2) बीएनएस बनाम अज्ञात बावत ट्रेलर ड्राईवर की हत्या करके ट्रेलर सहित उस पर लदा सामान लूट लिए जाने के सम्बन्ध में पंजीकृत किया गया था । प्रकरण में अवगत कराना है कि उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित हत्या व लूट की घटना में शामिल 01 अभियुक्त की पुलिस मुठभेड़ में आत्मरक्षार्थ की गयी कार्यवाही के दौरान मृत्यु हो गयी थी एवं पूर्व में07अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है ।उपरोक्त घटना में शामिल फरार चल रहे अभियुक्तमनीष उर्फ मनेश की गिरफ्तारी हेतु श्री राजेश कुमार पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा टीमों का गठन कर 25,000/- रूपये का ईनाम घोषित किया गया था ।

कार्यवाही का विवरणः-

इसी क्रम में थाना कोखराज पुलिस टीम वांछित/इनामिया अभियुक्त की तलाश हेतु थाना खेतासराय जपनद जौनपुर गयी थी जहां थाना खेतासराय पुलिस के साथ अभियुक्त मनीष उर्फ मनेश की तलाश की जा रही थी कि इसी दौरान मुखबिर खास की सटीक सूचना के आधार पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित इनामिया वांछित अभियुक्त मनीष उर्फ मनेश पुत्र स्व0 सुरेश निवासी ग्राम पोरई खुर्द थाना खेता सराय जनपद जौनपुर को ग्राम पोरई खुर्द से गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है ।

पूछताछ का विवरण-

गिरफ्तार अभियुक्त मनीष उर्फ मनेश द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया गया कि सन्तोष नें मुझसेकहा था कि हमारे साथ चलो तीन चार दिन का काम है, काम हो जाने पर उसने मुझेकपडे व मोबाइल दिलाने के लिये कहा था, इस बात पर मैं भी लालच में पड़ गया और मै सन्तोष की बातों में आकर सन्तोष व उसके अन्य साथियों के साथ कानपुर हाइवे पर की दिनों तक ट्रकों की रेकी करते रहें फिर हमने एक साथ मिलकर एकट्रेलर ड्राईवर की हत्या करके उसका शव नेशनल हाइवे के किनारे झाडियों में फेककर ट्रेलर सहित उस पर लदा कॉपर वायर लूट लिया था । जब मुझें पता चला की पुलिस हमें ढूंढ रही है तो मै भागकर गांव पहुचा और गांव के तालाब मे रूका रहा फिर वहां से दिल्ली अपनी दीदी के यहां चला गया तथा वहां मजदूरी करने लगा । जैसे ही मुझें लगा की अब शायद मामला शान्त हो गया है तो मैं अपने घर आया, जहां से आप लोगों ने हमें पकड लिया है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-

मनीष उर्फ मनेश पुत्र स्व0 सुरेश निवासी ग्राम पोरई खुर्द थाना खेता सराय जनपद जौनपुर।

सम्बन्धित अभियोग-

मु0अ0सं0 208/25 धारा 309(4)/103(1)/317(2)/238/61(2)/3(5) बीएनएस थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!