News By- हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
भरवारी/कौशाम्बी : कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी रेलवे स्टेशन पवोर शनिवार की सुबह प्लेटफार्म पर बैठा 26 वर्षीय युवक अचानक मालगाड़ी ट्रेन को देखकर ट्रेन के आगे खड़ा हो गया,ट्रेन के लोको पायलट हॉर्न बजाता रहा लेकिन युवक हटा नहीं और ट्रेन की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई,युवक के ट्रेन से टकराने की सूचना लोको पायलट ने स्टेशन मास्टर को दी,सूचना पर पहुंची आरपीएफ ने सूचना जीआरपी को दी सूचना पर पहुंचे जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच में जुट गई है।
कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो के ओवरब्रिज के पास एक युवक दोपहर में लगभग 12 बजे बैठा हुआ था,जैसे ही प्रयागराज से कानपुर की तरफ जाते समय मालगाड़ी ने हॉर्न बजाया तो वह अचानक से ट्रेन के आगे आकर खड़ा हो गया,ट्रेन के लोको पायलट हॉर्न बजाते रहे लेकिन वह नहीं हटा और उसकी ट्रेन की टक्कर से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची आरपीएफ व जीआरपी ने युवक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली ।