News By- नितिन केसरवानी
*पर्यटन विभाग द्वारा बेड एण्ड ब्रेकफास्ट व होमस्टे नीति-2025 के प्रचार-प्रसार हेतु कार्यशाला का किया गया आयोजन*
*माननीय महापौर जी ने जनपद के प्रमुख पर्यटन स्थलों का प्रचार-प्रसार करने व नये विकसित पर्यटन स्थलों को पोर्टल पर अंकित करने का दिया सुझाव*
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्गत बेड एण्ड ब्रेकफास्ट व होमस्टे नीति-2025 के प्रचार-प्रसार हेतु पर्यटन विभाग द्वारा आज दिनांक 18.09.2025 को होटल राही इलावर्त, प्रयागराज में कार्यशाला/गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय महापौर, श्री उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी जी के साथ अन्य अतिथिगणों में, मा0 पार्षदगण, प्रयाग ग्रुप ऑफ होटल्स के एम.डी. श्री अनिल गुप्ता, मुख्य कर अधिकारी श्री पी.के. मिश्रा, अग्निशमन विभाग के अधिकारी, श्री पवन कुमार पाण्डेय (निरीक्षक, यातायात) होटल एसोशिएसन के अध्यक्ष श्री हरजिंदर सिंह, व्यापार मण्डल तथा रोटरी क्लब के पदाधिकारी व क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी द्वारा उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्गत बेड एण्ड ब्रेकफास्ट व होमस्टे व रूरल होमस्टे नीति-2025 का प्रस्तुतीकरण किया गया तथा आवेदन की प्रक्रिया के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। माननीय मुख्य अतिथि, महापौर द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पर्यटन के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों के अन्तर्गत समस्त मा0 पार्षदगणों व पर्यटन उद्यमियों को होमस्टे नीति में पंजीकरण हेतु प्रोत्साहित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा जनपद के प्रमुख पर्यटन स्थलों प्रचार-प्रसार करने व नये विकसित पर्यटन स्थलों को पर्यटन के पोर्टल पर अंकित करने का सुझाव दिया गया। साथ ही होमस्टे स्थापित करने पर उद्यमियों/भवन स्वामियों को होने वाले लाभ यथा- स्थानीय स्तर पर रोजगार में वृद्धि, पर्यटक की संख्या में वृद्धि तथा प्रयागराज को न केवल प्रदेश बल्कि वैश्विक स्तर पर पर्यटन के क्षेत्र में पहचान स्थापित करने में यह नीति कारगर साबित होगी। अंत में सधन्यवाद गोष्ठी का समापन किया गया।