News By- हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
कब्जे से 104 किलो 930 ग्राम नाजायज गांजा ( अनुमानित कीमत 50 लाख रू0 ), घटना में प्रयुक्त वरना कार बरामद
कौशाम्बी: थाना कोखराज पुलिस टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी कि इसी दौरान मकदूमपुर जीटी रोड पर पाल टी-स्टॉल एण्ड कोल्ड ड्रिंक की दुकान के सामने संदिग्ध अवस्था में खड़ी एक वरना कार ( DL3CCP6419) दिखी, जिसको चेक किया गया तो कार के अन्दर रखे बड़े-बड़े झोलो में कुल 104 किलो 930 ग्राम नाजायज गांजा ( अनुमानित कीमत 50 लाख रू0 ) बरामद किया गया तथा अभियुक्त डब्लू पाल पुत्र चन्द्रदेव पाल निवासी उतरौली थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना कोखराज पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त कों माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त डब्लू पाल पुत्र चन्द्रदेव पाल निवासी उतरौली थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर ने पूछने पर बताया कि मैं पिछले एक वर्ष से गांजे के ट्रान्सपोर्ट का काम कर रहा हूं । हरेराम चौधरी पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात के माध्यम से मै इस कारोबार मे आया, एक जगह से दूसरे जगह गांजे को ट्रांसपोर्ट करने के बाद हरेराम चौधरी मुझको प्रति चक्कर 30 हजार रुपये तथा डीजल पेट्रोल व अन्य खर्चे अलग से देता है तथा हरेराम चौधरी से फोन से बात होती है । वाहन संख्या DL3CCP6419 से मैं गांजा बिहार से दिल्ली लेकर जा रहा था जिसको आप लोग पकड़ लिये है, इस गाड़ी को हरेराम चौधरी ने ही मुझको उपलब्ध कराया है । इसी गाड़ी से मैंने कई बार गांजे की सप्लाई की है लेकिन आज पकडा गया । यह गाड़ी नवल किशोर कटारिया पुत्र भरतू राम निवासी 11 बेगमपुर पार्क मालवीय नगर नई दिल्ली की हैं।