Breaking News in Primes

प्रतापगढ़: तेज रफ्तार कार ने 4 लोगों को कुचला 100KM प्रति घंटा थी स्पीड, 3 की मौत

0 7

News By-नितिन केसरवानी

प्रतापगढ़: जिले के लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर मंगलवार रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार कार ने भुट्टा खा रहे 4 लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि, एक की हालत गंभीर बनी हुई है. ये दर्दनाक घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में तेज रफ्तार कार ने 4 लोगों को कुचल दिया. इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि, एक गंभीर रूप से घायल हुआ है. हादसा मानिकपुर थाना क्षेत्र के मीर गढ़वा चौराहे पर स्थित लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर देर रात 8 बजकर 25 मिनट पर हुआ। तेज रफ्तार स्विफ्ट कार अचानक से बेकाबू हो गई. फिर उसने सड़क पर खड़े लोगों को कुचल दिया. इस घटना में मधु प्रकाश सोनकर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अरविंद, शिल्पा और दिशा को एम्स रायबरेली रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान अरविंद और शिल्पा की मौत हो गई. जबकि दिशा की हालत नाजुक बताई जा रही है. हादसे की पूरी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सहित पूरा पुलिस का अमला मौके पर पहुंच गया. इस बाबत सीओ कुंडा अमरनाथ गुप्ता ने बताया- घायलों को पहले सीएचसी कालाकांकर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एम्स रायबरेली रेफर कर दिया गया. अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. कानूनी प्रक्रिया जारी है. ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ जारी है|

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लोग भुट्टा खा रहे थे. तभी प्रयागराज से लखनऊ जा रही कार अचानक बेकाबू हो गई. अनियंत्रित कार ने अचानक लोगों को टक्कर मार दी. हादसा इतनी जल्दी हुआ कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला. वहां चीखपुकार मच गई. हर तरफ खून ही खून दिख रहा था. पुलिस ने कार को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है. जांच जारी है|

स्थानीय लोगों में इस हादसे के बाद भारी आक्रोश है और प्रशासन से तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण और सड़क सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्त कदम उठाने की मांग की जा रही है. लोगों का कहना है कि कार 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही थी. हादसे में और भी लोग मारे जा सकते थे. इस लापरवाही के खिलाफ सख्त एक्शन लेना चाहिए|

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!