Breaking News in Primes

प्रदेश के मा. राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)/प्रभारी मंत्री जी ने रक्तदान शिविर का किया शुभारम्भ एवं रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र किया वितरित

0 18

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

कौशाम्बी: प्रदेश के मा. राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात/प्रभारी मंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह जी ने आज सेवा पखवाड़ा-राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान “स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार” के उपलक्ष्य में स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के रक्त केन्द्र में आयोजित रक्तदान शिविर का फीता काटकर शुभारम्भ किया एवं रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र वितरित किया।

प्रधानसेवक मोदी जी के 75 वें जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के निमित्त संयुक्त जिला चिकित्सालय में आयोजित रक्त शिविर का मुख्यातिथि प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह व जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने उद्घाटन किया व डायट मैदान में मोदी जी के जीवन एवं विकसित भारत के नींव पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन कर अवलोकन किया।

प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिन पर युवा मोर्चा द्वारा आयोजित रक्तदान अभियान एक महत्वपूर्ण और प्रशंसनीय पहल है इस अभियान के माध्यम से न केवल रक्त की कमी को पूरा करने में मदद मिलती है बल्कि यह समाज सेवा और मानवता की भावना को बढ़ावा देता है रक्तदान सीधे तौर पर जीवन बचाने में मदद करता है यह एक महत्वपूर्ण समाज सेवा है जो लोगों को एकजुट करती है ऐसे अभियान रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाते हैं युवा सशक्तिकरण युवकों को सामाजिक कार्यों में शामिल होने के लिए प्रेरित करता है। इसी क्रम में जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने संबोधित करते हुए कहा कि यह भी अद्भुत योग है कि आजादी के अमृतकाल में उसी गुजरात से आने वाले नरेंद्र मोदी जी आज देश के प्रधानमंत्री हैं भारत आज अपनी आर्थिक व सांस्कृतिक पहचान के लिए किसी का मोहताज नहीं है श्री सोमनाथ के आशीर्वाद से मोदी जी देश की सांस्कृतिक राजधानी काशी आए और यहां से ‘बाबा विश्वनाथ’ के आशीर्वाद से सांसद और देश के प्रधानमंत्री बनकर देश और ‘विश्व’ को एक नई दिशा दे रहे हैं। उनके करिश्माई नेतृत्व में विश्व में भारत की एक नई पहचान बन रही है। पिछले कई साल से वे विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता बने हुए हैं। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में उन्होंने लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बनकर यह साबित भी किया है।

शिविर में कुल 77 रक्तदाताओं ने पंजीकरण कराया एवं रक्तदाता-शिव प्रताप मौर्य, जितेन्द्र कुमार सोनकर, हुबलाल दिवाकर, रामभजन, नीरज कुमार मोदनवाल, शिव नारायण मिश्रा, जितेन्द्र मौर्यवंशी, मनमोहन लाल कुशवाहा, योगेन्द्र सिंह, जितेन्द्र कुमार, अश्विनी कुशवाहा, खेमराज मौर्य, स्वतंत्र कुमार, ऋषि कुमार, संजय लोधी, दिनेश कुमार पाण्डेय, प्रशान्त कुमार एवं अजय कुमार ने रक्तदान कर महादानी बनें। रक्तदान शिविर में आये रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन भी किया गया।

इस अवसर पर मा. अध्यक्ष जिला पंचायत कल्पना सोनकर, पूर्व सांसद विनोद कुमार सोनकर, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य, पूर्व विधायकगण संजय कुमार गुप्ता, लाल बहादुर व शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल,  अध्यक्ष नगर पालिका परिषद भरवारी कविता पासी, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मंझनपुर वीरेन्द्र फौजी, अध्यक्ष नगर पंचातय सिराथू भोला यादव, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी, सदस्य अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग उ0प्र0 जितेन्द्र कुमार, बृहम प्रसाद त्रिपाठी, नीरज मोदनवाल, हर्ष केशरवानी, युवामोर्चा एवं विमलेश पटेल आदि तथा जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार व मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी आदि उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!