News By- नितिन केसरवानी
*17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलेगा ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ पखवाड़ा*
प्रयागराज: जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को संगम सभागार में स्वच्छता ही सेवा-2025 के सफल आयोजन के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक किया जायेगा। इस दौरान विभिन्न स्थलों पर स्वच्छता से सम्बंधित कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी लोगो को ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ की शपथ दिलायी तथा सभी से स्वच्छता पखवाडेे़ं में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने श्रमदान के जरिये घर एवं सावर्जनिक स्थलों की साफ-सफाई करते हुए अन्य लोगो को भी इस कार्यक्रम से जोड़ने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े की कार्ययोजना के अनुसार सभी कार्यक्रम सम्पन्न कराये जाने के निर्देश दिए है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्रीमती पूजा मिश्रा, अपर जिलाधिकारी नगर श्री सत्यम मिश्र, अपर नगर आयुक्त, उपजिलाधिकारीगण, एसीपीगण सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।