कांग्रेस सेवादल के संगठन सृजन सहयोगी प्रशिक्षण शिविर को लेकर डग विधानसभा स्तरीय बैठक हुई!
ब्लॉक संवादाता ओम सोनी
कांग्रेस सेवादल डग विधानसभा अध्यक्ष अविनाश परमार व कांग्रेस सेवादल भवानी मंडी ब्लॉक अध्यक्ष आनंद काला ने बताया कि सेवादल का जिला स्तरिय सहयोगी सज्जन प्रशिक्षण शिविर आगामी 29, 30 सितंबर एवं 1 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा जिसमें जिले भर से प्रशिक्षनार्थि भाग लेंगे । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष हेम सिंह शेखावत के निर्देश अनुसार झालावाड़ जिला कोंग्रेस सेवादल के द्वारा जिला स्तरीय तीन दिवसीय संगठन सृजन सहयोगी प्रशिक्षण शिविर को लेकर डग विधानसभा स्तर पर ब्लाक डग ओर ब्लाक भवानीमंडी की संयुक्त बैठक सहयोगी प्रशिक्षण शिविर को लेकर
नगर कांग्रेस कार्यालय भवानीमंडी में झालावाड़ जिला अध्यक्ष नंदसिंह राठौड़ की अध्यक्षता और पूर्व विधायक स्नेहलता विधानसभा प्रत्याक्षी चेतराज गहलोत डग ब्लाक अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह प्रतिहार, पूर्व राजस्थान सेवादल प्रदेश संगठक बशीर अली, पूर्व प्रदेश कांग्रेस सेवादल संगठक राधेश्याम काला, राजीव गांधी पंचायत राज संगठन जिला अध्यक्ष जोरावर सिंह चौहान पीसीसी सदस्य चंदर सिंह राणा, नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश बोहरा के विशेष आतिथ्य में सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष नंद सिंह राठौड़ ने कहा कि इस प्रशिक्षण में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गांधी नेहरू के नक्शे कदम पर चलने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा साथ ही इस तीन दिवस शिविर में श्वेत सैनिकों को तैयार कर बौद्धिक कक्षाओं का ज्ञान दिया जाएगा।
कार्यकर्ताओं को समस्त अतिथियों सहित ब्लॉक संगठन महामंत्री कालू लाल सालेचा नगर कांग्रेस अध्यक्ष विनय ऑस्तोलिया यंग ब्रिगेड जिला अध्यक्ष अब्दुल नईम पठान गोपाल जायसवाल डॉ अहफाज कुरैशी महावीर जैन एडवोकेट लोकेश गुप्ता आदि ने संबोधित किया व कांग्रेस सेवादल के बारे में अपने-अपने विचार व्यक्त किया ।
अंत में डग विधानसभा प्रशिक्षण प्रभारी गोपाल सिंह चायड़ा ने उपस्थित सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारीयो का आभार व्यक्त किया ।
बैठक के दौरान चौमहला निवासी विनोद नाहर ने भाजपा छोड़ कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने पर सभी ने उनका स्वागत किया ।
बैठक में सेवादल प्रदेश सचिव अख्तर अली सेवादल यंग ब्रिगेड प्रदेश सचिव प्रबल जैन चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला डॉ विकास पांडे महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव करुणा देवी मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष सलीम खान मंडल अध्यक्ष शिवलाल वर्मा डग सेवा दल उपाध्यक्ष अनिल वर्मा ब्लॉक उपाध्यक्ष भैरूलाल चौधरी हसीब चौधरी, रहमत खान सहित कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
*फोटो : बैठक में उपस्थित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता*