जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता समारोह का हुआ उद्घाटन हुआ!
58 टीमों के 366 प्रतिभागी पहुंचे भाग लेने
ब्लॉक रिपोर्टर ओम सोनी
रविवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पचपहाड़ में 69वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 17 एवं 19 वर्ष की आयु का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया।
प्रतियोगिताओं में कबड्डी, टेबल टेनिस, शतरंज, नेटबॉल, हॉकी, वूशु, कराटे, ताइक्वांडो, राइफल शूटिंग, तीरंदाजी की टीमें भाग लेने के लिए पहुंची जिसमे 58 टीमों के लगभग 366 प्रतिभागी उपस्थित हुए। उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष सुनीश दीक्षित थे अध्यक्षता सुरेश पाल यादव ने की विशिष्ठ अतिथि के नरेश माधवानी रहे।
मुख्य अतिथि सुनिश दीक्षित द्वारा ध्वजारोहण के साथ प्रतियोगिताओं का उद्घाटन कर उपस्थित प्रतिभागियों को शपथ के साथ खेल भावना को प्रोत्साहित किया गया। विद्यालय के प्राचार्य भुवनेश कुमार पोरवाल ने अपने उद्बोधन से सभी विद्यार्थियों को जीत की शुभकामनाएं दी।
उद्घाटन समारोह में अन्य अतिथि बलराम बालोदिया, गिरधर गोपाल शर्मा, कन्हैयालाल बैरागी, कैलाश परमार, पुरसिंह गुर्जर, ऋषभ श्रृंगी, रामेश्वर रंगीला,लोकेश नामदेव, ब्रजमोहन श्रृंगी, हकीम भाई, मुकेश शृंगी, शाश्वत पोरवाल आदि उपस्थित रहे ।
*फोटो :~ ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ करते अतिथि*