News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
भरवारी/ कौशाम्बी: कोखराज थाना क्षेत्र के वॉर्ड छह बालाजी नगर के टिकरडीह के पास से गुजरी डीएफसी रेलवे लाइन पार करते समय एक मजदूर ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौत हो गई, सूचना पर पहुंची सिंघिया चौकी पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया l
वॉर्ड बीस केशव नगर के चमन्धा निवासी दयाराम पासी उम्र लगभग 48 वर्ष पुत्र स्व मेवालाल रविवार की सुबह खेतों की तरफ जाते समय डीएफसी रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई, सूचना पर पहुंचे परिजन स्तब्ध रह गए, मृतक दयाराम मजदूरी करता था, पत्नी की मौत बारह वर्ष पहले हो चुकी थी, घर में चार बच्चे राहुल, राजन, मोहित व पुत्री जगमति का रो रो कर बुरा हाल था l