पेयजल समस्या को लेकर रहवासियों ने दिया ज्ञापन
*ब्लॉक संवादाता ओम सोनी*
नगर भवानी मंडी में नए बस स्टेंड के पास कई दिनों से घरौंदा योजना के तहत बसी हुई कालोनी में जहां लगभग 50 से अधिक घरों की बस्ती है पेयजल व्यवस्था के लिए वहां लगे हुए नलों मे विगत कई दिनों से पानी नहीं आ रहा है जिसके कारण वहां के रहवासी परिवार के लोगों पानी के संकट से परेशनी का सामना करना पड़ रहा है इस परेशानी के चलते शुक्रवार को क्षेत्र की महिलाओं ने समाजसेवी गणेश सालेचा, पूर्व पार्षद प्रतिनिधि फकरु बेग एवं काँग्रेस सेवादल के अविनाश परमार नेतृत्व में जलदाय प्रदाय विभाग भवानीमंडी कार्यालय में समस्या समाधान के लिए पत्र देकर पानी की व्यवस्था को सुचारु करने के आग्रह किया गया।
फोटो 002 जलदाय प्रदाय विभाग में ज्ञापन देने पहुंचे रहवासी