News By- नितिन केसरवानी
प्रयागराज: रक्षा मंत्रालय ने नई झूंसी इलाके के करीब 100 मकानों पर निशान लगा, जल्द खाली करने को कहा इसमें नई झूंसी पुलिस चौकी और भारतीय स्टेट बैंक की शाखा भी शामिल है। सेना ने जल्द से जल्द मकान खाली करने का नोटिस जारी कर दिया है। लाल निशान लगने के बाद पूरे मुहल्ले में खलबली मच गई है। रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि यहां की तकरीबन 75 एकड़ जमीन सेना की है।
सेना की जमीन पर लोगों अवैध रूप से कब्जा करके एक दो कॉलोनी ही नहीं पूरा मुहल्ला बस गया है। इन लोगों को मकान खाली करने के लिए पहले नोटिस दिया जा चुका है, लेकिन इस पर अमल नहीं किया गया। सेना के अधिकारियों ने जिन घरों पर दुकानों पर लाल निशान लगाया है उनके मालिकों को मकान के कागजात और जमीन के दस्तावेजों के साथ 17 सितंबर को कार्यालय में तलब किया है। लाल निशान लगते ही पूरे मुहल्ले में खलबली मच गई है।
नोटिस मिलने के बाद मुहल्ले में मची खलबली
सेना की ओर से नोटिस मिलने के बाद इलाके के लोगों में खलबली मच गई है। बताया जाता है कि पहले ही नोटिस जारी करके लोगों को घर के कागजातों के साथ बुलाया गया था, लेकिन किसी ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। इसके बाद सेना ने पैमाइश के बाद मकान और दुकानों पर निशान लगा दिया है।
कॉलोनी ही नहीं पूरा मुहल्ला बस गया सेना की जमीन पर
सेना की 70 एकड़ से अधिक जमीन पर पूरा एक दो कॉलोनी ही नहीं बल्कि पूरा मुहल्ला और बाजार ही बस गया है। यहां पर पुलिस चौकी से लेकर बैंक की शाखाएं, कांप्लेक्स बड़ी संख्या में मकान बन गए हैं। सेना ने नोटिस जारी कर जमीन को खाली करने का फरमान सुना दिया है।