बड़े-बड़े हाइवा डंपर लबालब भर के लाते:अवैध खनन कर मुरूम सड़के हो रही जर्जर:कभी भी दुर्घटना होने की संभावना जिम्मेदार मोन
देखिए video भारी भरकम अवैध मुरुम डंपरों का आतंक – सेमल्दा के ग्रामीणों ने जताया विरोध
बड़े-बड़े हाइवा डंपर लबालब भर के लाते:अवैध खनन कर मुरूम सड़के हो रही जर्जर:कभी भी दुर्घटना होने की संभावना जिम्मेदार मोन
देखिए video भारी भरकम अवैध मुरुम डंपरों का आतंक – सेमल्दा के ग्रामीणों ने जताया विरोध
धामनोद से रिपोर्टर मोनू पटेल की रिपोर्ट
धामनोद- वैसे तो धार जिले के धरमपुरी तहसील में अवैध खनन कई जगहों पर धडल्ले से हो रहा है पर हम ग्राम सेमल्दा में इन दिनों अवैध उत्खनन से भरे भारी-भरकम मुरुम के डंपर सड़कों पर दौड़ते नज़र आ रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि मुरूम से भरे ये डंपर बगैर वैध रॉयल्टी के धामनोद की ओर ले जाए जा रहे हैं और मोटे दामों पर बेचे जा रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि इन डंपरों से सड़क पर बड़े-बड़े पत्थर और मुरूम गिर जाते हैं, जिससे आए दिन बाइक सवार और पैदल चलने वाले लोग हादसों का शिकार होते हैं। कई बार पत्थर उछलकर सीधे घरों के अंदर जा घुसते हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है।
सेमल्दा निवासी महेश कुशवाहा ने बताया कि डंपर चंदावड़ की खदानों से लगातार मुरूम भरकर धामनोद की ओर परिवहन कर रहे हैं। जब ग्रामीणों ने इस पर आपत्ति जताई और ड्राइवर से मुरूम हटाने को कहा, तो ड्राइवर और डंपर मालिकों ने दादागिरी दिखाते हुए कहा – “डंपर आते रहेंगे, जिसे शिकायत करनी हो कर लो, हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, क्योंकि हम रॉयल्टी देकर ला रहे हैं।”
स्थिति गंभीर होती देख ग्रामीणों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई। जब हमारे संवाददाता ने इस मामले की जानकारी धरमपुरी तहसीलदार कुणाल अवस्थी को दी, तो उन्होंने तुरंत पटवारी को बुलाकर धामनोद थाने में डंपर खड़े कराने के निर्देश दिए।
ग्रामवासियों का कहना है कि यदि प्रशासन ने जल्द ही इस पर सख्त कार्रवाई नहीं की, तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।