Breaking News in Primes

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाएगी भाजपा- कमलेश कुमार

0 9

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

कौशाम्बी: भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के निमित्त आयोजित जिला कार्यशाला को बतौर मुख्यातिथ काशी क्षेत्र से क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कमलेश गौतम,जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने संबोधित कर तय की रूपरेखा।

मुख्यातिथि ने संबोधित करते हुए कहा कि सेवा पखवाड़ा अभियान 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक निरंतर चलेगा राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाह्न पर प्रत्येक वर्ष की भांति विभिन्न प्रकार के सेवा एवं सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर गांधी जयंती तक सेवा पखवाड़ा मनाने का निर्णय किया गया है। 18 सितम्बर 2025 प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस के अवसर पर उनके जीवन पर आधारित प्रदर्शनी मुख्यालय,विधानसभा एवं कस्बों में प्रदर्शनी का आयोजन किया जाना है प्रधानमंत्री जी पर आधारित पुस्तकों को वितरण करना है। साथ महापुरुषों की प्रतिमाओं पर स्वच्छता कर माल्यार्पण करना है प्रधानमंत्री जी का 75वाँ जन्मदिन है तो जन्मदिन के अवसर पर युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में 75 लोग अपना ब्लड डोनेशन करेंगे।

इसी क्रम में जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी देश के प्रथम प्रधानमंत्री हैं जो अपने जन्मदिवस को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाते हैं नहीं तो इसके पहले के प्रधानमंत्री अपना जन्मदिन मनाने के लिए विदेश जाया करते थे प्रधानमंत्री जी ने अपने जीवन का एक एक पल एक एक दिन अपने देश की 140 करोड़ जनता के नाम किया है ऐसी तमाम बातों को विस्तार से बताया साथ ही सभी से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील भी की इस मौके पर जिला प्रभारी अवधेश चंद्र गुप्ता,राज्य महिला आयोग सदस्य प्रतिभा कुशवाहा,एससी एसटी अयोग के सदस्य जितेंद्र कुमार,पूर्व जिलाध्यक्ष जयचंद्र मिश्र,उद्द्यन सिंह,पुष्पा देवी, सुरेंद्र त्रिपाठी, प्रेम चौधरी, कोऑपरेटिव चेयरमैन शिवमोहन मौर्य, निवर्तमान विधायक मंझनपुर लाल बहादुर,कार्यक्रम संयोजक/जिला महामंत्री ब्रम्ह प्रसाद त्रिपाठी, निवर्तमान मीडिया प्रभारी मा.उपमुख्यमंत्री भोलेशंकर कुशवाहा,नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र सरोज फौजी,कविता पासी,चंद्र दत्त शुक्ल सहित जिला पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण, मण्डल अध्यक्षगण, मण्डल प्रभारीगण, कार्यकर्तागण उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!