हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी की अध्यक्षता में उदयन सभागार में जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने ऋण-जमानुपात की समीक्षा के दौरान
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक व सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ऋण-जमानुपात बहुत कम पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सभी बैंकर्स को मानक के अनुसार ऋण-जमानुपात में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न बैंकों में लंबित ऋण आवेदनों की बैंकवार समीक्षा के दौरान सभी बैंकर्स से कहा कि विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ओ.डी.ओ.पी., मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्राम उद्योग रोजगार योजना, मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना, पीएम स्वनिधि योजना एवं पी.एम.एफ.एम.ई. योजना आदि के आवेदनों को शीघ्र निस्तारित कर दिया
जाय।
*उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित करने के निर्देश*
मुख्य विकास अधिकारी ने उदयन सभागार में उद्यमियों की बैंक से संबंधित समस्याओं के निस्तारण के संबंध में बैंकर्स के साथ बैठक की।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं को सुनकर बैंकर्स को प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं को निस्तारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए।
बैठक में उपायुक्त उद्योग के.के. अमर एवं एलडीएम सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण तथा उद्यमीगण- विपिन केसरवानी व राजेश केसरवानी सहित आदि उपस्थित रहे।